Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi, Rich Dad Poor Dad in Hindi Pdf Free Download, Rich Dad Poor Dad Hindi Summary
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे नॉलेज ग्रो मोटिवेशनल ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तों अगर आप रिच डैड पुअर डैड बुक समरी हिंदी में पढ़ना चाहते है? या फिर आप Rich Dad Poor Dad Hindi Pdf Free Download करना चाहते है? तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह पर आये हुए है।
दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ते है, तो आपको रिच डैड पुअर डैड बुक समरी के साथ साथ आपको इस किताब की हिंदी पीडीऍफ़ फाइल भी फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी। इसलिए दोस्तों “Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi” आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए।
Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi – Rich Dad Poor Dad Hindi Summary
दोस्तो आज में आपके साथ पैसे पर लिखी गई सबसे पॉपुलर और शानदार किताब “रिच डैड पुअर डैड बुक समरी हिंदी में” शेयर करने वाला हू। वैसे हो सकता है की आपने इस बुक के बारे में पढ़ा हो या किसी से इस बुक के बारे में सुना हो, अगर आप नही भी जानते होंगे तो कोई बात नही, क्योंकि में आज आपको रिच डैड पूअर डैड किताब के बहुत ही खास बातो के बारे में बताने वाला हूं।
दोस्तों जब आप इस Rich Dad Poor Dad Hindi Summary को ध्यान से अंत तक पूरा पढ़ लेंगे, तो मेरा यकीन है की आप सभी के मुंह से एक ही शब्द निकलेगा की वाह भाई वा मजा आ गया क्या बुक थी। दोस्तो इसका कारण यह है की इस बुक में बताया गया है कि, अमीर लोग ऐसा क्या करते हैं की जो वो और भी ज्यादा अमीर बनते जाते हैं और गरीब लोग ऐसा क्या करते हैं की जिससे वो गरीब ही रह जाते हैं। दोस्तो आज से ही आपका पैसे के बारे में नजीरया बदल जायेगा और आप एक नए नजीरए से सोचने लग जायेंगे।
Rich Dad Poor Dad Hindi Book Summary आपको क्यों पढनी चाहिए?
दोस्तों रिच डैड पुअर डैड बुक अब तक की सबसे बेस्ट सेलिंग बुक में से एक है और ये किताब पैसे के एहमियत को बताती हैं। तो अब आप सोच रहे होंगे की पैसे की एहमियत तो हमे भी पता है। जी हां दोस्तो पैसे की एहमियत आप भी जानते होंगे, लेकिन बारीक सा और छोटासा अंतर होता है, जो इस किताब के लेखक Robert Kiyosaki जी ने बहुत ही अच्छी तरीके से उदाहरण के माध्यम से समझाया है की पैसा क्या है और अमीर कैसे बना जा सकता है?
दोस्तो इस किताब से आप सीखेंगे की हमे पैसे के लिए काम नही करना चाहिए, बल्की पैसों से अपने काम करवाने चाहिए। दोस्तो रिच डैड पूअर डैड किताब को Robert Kiyosaki जी ने लिखा हुआ हैं और ये किताब एक मोटिवेशनल, फाइनेंशियल, सेल्फ हेल्प और लाइफ चेंजिंग बुक हैं। जी हां दोस्तो, में ये बात हवा में नही केह रहा हूं, बल्कि ये एक सचाई है।
दोस्तों रिच डैड पुअर डैड बुक आपकी ये मिथक तोड़ती है कि अमीर बनने के लिए ज्यादा पैसा कमाना जरूरी हैं। और यह साबित करती है कि आपका घर कोई संपति नहीं है और माता पिता को यह बताती है कि पैसे के बारे में उनके बच्चो को स्कूल में कुछ भी नहीं सिखाया जाता है, इसीलिए उन्हें स्कूल के भरोसे नहीं रहना चाहिए।
दोस्तों इसके साथ ही सब को ये साफ साफ बताती है कि संपति क्या है और दायित्व क्या है? और यह बुक यह बताती है कि भविष्य कि आर्थिक सफलता के लिए अपने बच्चो को क्या सिखाए? और सबसे बड़ी बात यह है की दौलतमंद बनने की असली कुंजी क्या है? इस बारे में भी इस किताब में समझाया गया है और इस बुक को अकाउंटिंग से रिलेटेड में सबसे फेमस बुक माना गया है।
माता पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजते हैं, लेकिन स्कूल में कई साल गुजारने के बाद भी बच्चो को फाइनेंशियल एजुकेशन की शिक्षा नही दी जाती है। उन्हे सिर्फ नौकरी का सुरक्षा पाठ पढ़ाया जाता हैं और उन्हें पैसों से अपने खुद के लिए कैसे काम करवाया जाए, ये नहीं सिखाया जाता। और ये किताब आपको यह भी बताती है की अमीर लोग अपने बच्चो को ऐसा क्या सिखाते हैं, जो गरीब और मिडल क्लास वाले लोग अपने बच्चो को नही सिखाते हैं।
रिच डैड पूअर डैड किताब पेरेंट्स के लिए भी हैं, क्योंकि पैरेंट्स ही बच्चो के सबसे पहले गुरु होते हैं। बिसनेस और इन्वेस्टमेंट के फंडो को समझने के लिए यह बुक समरी आपको जरूर पढ़नी चाहिए। इससे आपको बाजार की ओर पैसों की प्रैक्टिकल समझ मिलेगी। जिससे आपका आर्थिक जीवन बदल सकता है, और आप अपने जीवन में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तो अगर आप एक मराठी पाठक है और आप Rich Dad Poor Dad Book Summary in Marathi में पढ़ना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल मराठी भाषा में भी पाठको को पढ़ने के लिए उपलब्ध है। मराठी में पढने की लिंक ऊपर दी हुई है, तो अब बिना समय को गवाएं चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते है।
Rich Dad Poor Dad Book Review in Hindi – Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi
दोस्तो सबसे पहले जानते हैं की इस बुक के लेखक ने इस बुक का नाम रिच डैड पुअर डैड ही क्यों रखा? दोस्तो यह बुक उनके पर्सनल अनुभव पर आधारित है और वो इस बुक में केहते है कि उनके दो पिता थे। एक गरीब पिता और एक अमीर पिता, उनके गरीब पिता बहुत पढ़े लिखे थे और कड़ी मेहनत करते थे और ज्यादा सैलरी वाली नौकरी भी उनके पास थी, लेकिन फिर भी तंगी हाल में ही थे। उनकी पूरी कमाई घर के खर्च और लोन को चुकाने में ही चली जाती थीं।
जब रॉबर्ट अपने पिता से किसी चीज की मांग करते थे, तब उनके पिता से हर बार यह जवाब सुनने को मिलता था की पैसे क्या पेड़ पर लगते हैं क्या? वही जब लेखक ने अपने करीबी दोस्त माइक के पिता को देखा, तब उन्होंने ये देखा कि दोस्त के पिता अमीर थे और उनका एक बड़ा बिसनेस था, लेकिन उनके पास किसी भी कॉलेज की डिग्री नही थी, फिर भी वे आर्थिक रूप से संपन्न थे।
तो ऐसा क्यों था???
क्योंकि दोस्तो इसका कारण था लेखक के पिता की पैसों के बारे में गिसी पीठी विचार धारा। जब की लेखक के दोस्त के पिता एक अमीर मानसिकता वाले, सोच वाले इंसान थे। उनकी पैसों के बारे में सोच बहुत अलग थी, जिसके कारण वे उस शहर के सबसे अमीर लोगों में से एक थे। लेखक ने इस बात को गहराई से समजा और उन्होंने अपने रिच डैड यानी की दोस्त के पिता की फाइनेंशियल एडवाइज को फ़ॉलो करना शुरू किया।
Rich Dad Poor Dad Story in Hindi – Rich Dad Poor Dad Ki Kahani Hindi Me
दोस्तो रिच डैड पुअर डैड किताब की कहानी लेखक रॉबर्ट कियोसाकी के अनुभव के उपर आधारित है। इस किताब में वो अपने २ पिताओ के बारे में लिखते हैं, जिनमे से एक उनके असली पिता है, जिनको उन्होंने पूअर डैड का नाम दिया है और दूसरे उनके मु बोले पिता है, जो उनके जिगरी दोस्त माइक के पिता है, जिनको उन्होंने इस किताब में रिच डैड का नाम दिया है।
दरअसल उनके असली पिता बहुत ही ज्यादा पढ़े लिखे और हार्डवर्किंग इंसान है, जो पेशे से एक टीचर होने के नाते फाइनेंशियली काफी कमजोर है, इसीलिए किताब में लेखक ने उनको पूअर डैड कह कर बुलाते थे। वही उनके मु बोले पिता सिर्फ ८ वी पास है, लेकिन फाइनेंशियली काफी स्ट्रॉन्ग होने के वजह से वे अपने शहर के सबसे अमीर आदमी होते हैं।
इसीलिए रोबर्ट कियोसाकी जी उनको किताब में रिच डैड कह कर बुलाते है। इस पूरी कहानी में रॉबर्ट के रिच डैड उन्हे उनके जिंदगी के अलग अलग पड़ावों पर 30 साल तक 6 ऐसी अहम शिक्षाएं देते हैं, जो की लाइफ में कामयाबी हासिल करने के लिए, अमीर बनने और हमेशा अमीर बने रहने के लिए बहुत ही जरूरी है।
दोस्तों रिच डैड का केहना था कि स्कूल की पढ़ाई आपको अच्छे ग्रेड दिला सकती हैं, पर लाइफ कि पढ़ाई आपको बहुत कुछ सिखाती हैं। पढ़ाई लिखाई तो जरूरी है, मगर सिर्फ इसके भरोसे बैठकर कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता हैं। इसीलिए रिच डैड कहते है की अगर आपको जिन्दगी में अमीर और सुखी जीवन जीना है तो आपको पैसे की समझ होनी चाहिए।
लेखक रोबर्ट कियोसाकि कहते है कि मेरे दोनों डैडी इरादों के पक्के ,चमत्कारी और प्रभावशाली थे। उन्होंने मुझे सलाह दी परन्तु उनकी सलाह एक जैसी नहीं थी। दोनों भी शिक्षा पर बहुत जोर देते थे, परन्तु उनके पढ़ाई के विषय अलग थे।
लेखक केहते है कि उनके सिर्फ एक ही पिता होते तो वो उनकी सलाह को मान लेता या ठुकरा देता। पर उनको सलाह देने वाले दो थे और दोनों के विचार विरोधाभासी थे। एक गरीब आदमी का और एक अमीर आदमी का।
लेखक यहां केहते है कि में दोनों के विचारों पर सोचता था और तुलना करके फिर खुद फैसला किया करता था। पैसे के बारे में दोनों के विचार अलग – अलग थे। रोबर्ट कियोसाकि यहां पर उदाहरण देकर समझाते है की, पुअर डैड केहते थे कि पैसा सभी बुराइयों की जड़ हैं, और रिच डैडी कहते थे कि पैसो की कमी होना ही सभी बुराइयों कि जड़ है।
पुअर डैड को हमेशा यह केहने कि आदत थी कि में इसे नहीं खरीद सकता? वहीं रिच डैडी कहते थे की में इसे नहीं खरीद सकता हूं ऐसे बोलने के बजाय में इसे केसे खरीद सकता हूं यह बोलते थे। उनका केहना था कि जब आप बोलते है कि में इसे नहीं खरीद सकता या में ये नहीं कर सकता, तब आपका दिमाग काम करना बंद करता है।
दोस्तों इसीलिए हमेशा सकारात्मक बोलिए, जब आप बोलते हैं कि में इसे केसे खरीद सकता हूं ? तब आपका दिमाग काम करना शुरू कर देता है। लेखक के गरीब डैडी कहते थे, की बेटा तुम मेहनत से पढ़ो ताकि किसी अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाए और अमीर डैडी कहते थे की मेहनत से पढ़ो, ताकि तुम्हे किसी अच्छी कंपनी को खरीदने मोका मिले। गरीब डैडी का केहना था कि जहा पैसे का सवाल हो वहा सुरक्षित कदम उठाओ ,खतरा मत उठाओ और अमीर डैडी का केहना था कि खतरों का सामना करना सीखो।
यहां लेखक रोबर्ट कियोसाकी कह रहे है कि दोनों की शिक्षा और ज्ञान को वो महत्वपूर्ण मानते थे, परन्तु क्या सीखा जाए इस बारे में दोनों कि राय अलग अलग थी। एक डैडी कहते थे कि पढ़ाई में कड़ी मेहनत करो और अच्छी नौकरी करो और दूसरे डैडी उन्हें कहते थे कि में अमीर बनने का रहस्य सिख लू। लेखक के अमीर डैडी बार बार कहते थे की में पैसे के लिए काम नहीं करता, बल्कि पैसा मेरे लिए काम करता है
दोस्तों जब लेखक रोबर्ट कियोसाकी कि उम्र 9 साल की हो गई, तब उन्होंने फैसला किया कि वो अमीर डैडी की सलाह मानेंगे और उन्होने बताए गए रास्तों पर चलेंगे। और यहां से लेखक रोबर्ट कियोसाकी कि पढ़ाई शुरू हो गई और इस पढ़ाई के दौरान उन्होंने 6 सबक सीखे और उनको अपनी लाइफ में इम्पिमेंट करके वो अमीर बन गए।
Rich Dad Poor Dad Lessons In Hindi
दोस्तो रॉबर्ट कियोसाकी जी के रिच डैड के द्वारा बताए गए 6 लेसंस दुनिया के किसी भी इंसान को अमीर और कामयाब बना सकते है। फिर चाहे वो इंसान कितना भी कम पढ़ा लिखा क्यों न हो? तो चलिए इस किताब में बताए गए उन 6 Important लेसंस के बारे में जानते है, जो दुनिया के किसी भी इंसान को अमीर और कामयाब बना सकते है।
अमीर लोग पैसे के लिए काम नही करते।
दोस्तो लेखक के रिच डैड बताते हैं की दुनिया के ज्यादातर लोग कई दशकों से एक विशेष तरह के सर्कल में फंसे हुए हैं और लेखक के रिच डैड इसे चूहा दौड़ कहते है। दरअसल दुनिया के ज्यादातर लोगों की जिंदगी सिर्फ अच्छी कॉलेज में पढ़ाई करना, अच्छी नौकरी ढूंढना और शादी करना और उसके बाद जिंदगी भर अपनी सैलरी से अपने घर व कार जैसे चीजों के लोन भरते रहना ही रह गया है।
लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं होता की इस तरह के जिंदगी में वे मेहनत तो ज्यादा करते हैं, लेकिन उनके मेहनत का फायदा किसी और को ही होता है। असल में बहुत से लोग इस Rat Race का हिस्सा बन कर ना खुश भी होते है, लेकिन अपने मन के डर, लालच और घर के जिम्मेदारियों की वजह से वे मजबूरी में इसका हिस्सा बने रहते हैं।
रिच डैड कहते हैं की हमे सबसे पहले अपने डर को खत्म करके इस Rat Race से बाहर निकलना चाहिए और फिर कुछ ऐसा करना चाहिए, जिसमे आप पैसे के लिए काम नही करे, बल्की पैसों ने आपके लिए काम करना चाहिए। दोस्तो वो पुरानी कहावत है ना – पैसा ही पैसे को खींचता है। ठीक उसी तरह आपको भी कुछ ऐसा करने की जरूरत होती है, जिसमें आपका पैसा ही आपको कमाकर दे।
इस चैप्टर में लेखक ने उन लोगो की बात की गई हैं, जो लोग सुरक्षित खेलना पसंद करते हैं, यानी जो लोग रिस्क लेने से डरते है। क्यूँकी उनको कभी रिस्क लेना कभी सिखाया ही नहीं था , लेखक यहां कहते है कि गरीब और मिडल क्लास लोग पैसे के डर के वजह से काम करते है और उनका ये लालच उनको और भी ज्यादा गरीब बना देता हैं।
लेखक का यह केहना है कि ज़िंदगी में ओपर्चुनिटी आती जाती है, परन्तु अमिर लोग सिर्फ उन ओपर्चुनिटीस को तुरंत पेहचान कर उनको अपने गोल में बना देते हैं। काफी लोग इन ओपर्चुनिटीस को देख ही नहीं पाते, क्यूँकी ये लोग पैसा और सिक्योरिटी के पीछे भागने में व्यस्त होते है.
पैसे कि सबसे खास बात यह है कि पैसा 24 घंटे काम करता है और अगर आप पैसे के लिए काम कर रहे हैं, तो आप पॉवर एंप्लॉयर के हाथ में दे रहे हो। अगर पैसा आपके लिए काम करता है, तो पॉवर और कंट्रोल आपके हाथ में होता है, ऐसा लेखक का कहना है।
पैसे की समझ क्यों सीखाई जानी चाहिए?
दोस्तो इस दुनिया में आपको बहुत से स्पोर्ट्स मैन, सेलिब्रिटीज और बहुत से लोग देखने को मिलेंगे, जो एक समय में तो बहुत अमीर हुआ करते थे, लेकिन आज उनके पास कुछ भी नही है। असल में लोग इस तरह से अमीर से गरीब इसीलिए हो जाते है, क्योंकि उनके पास पैसों की समझ नहीं होती है। यानी की उनके अंदर पैसे को मेंटेन और ग्रो करने का हुनर नही होता है।
यहाँ पर लेखक केहते है कि एक बिजनेस मीटिंग में चिकागो बीच पर उनको बड़े बड़े बिजनेसमैन और इन्वेस्टर मिले और उन्होंने उनके साथ मनी डीस्कशन किया। 25 साल बाद एक रिपोर्ट में बताया गया कि चिकागो पर मिले बड़े बड़े बिजनेसमैन और इन्वेस्टर थे, जो रिच थे उनमे से कुछ जेल चले गए और कुछ मर गए और कुछ गरीब रह गए।
इन सभी अनफर्चुनेटल बिजनेसमैन के रिजल्ट से हमें यह सीख मिलती है कि हमें सुरक्षित रहने के लिए पैसों का होना बहुत जरूरी हैं। इसीलिए लेखक कहते है की आप चाहे कितना भी पैसा क्यों न कमालें, अगर आप उन पैसों को स्मार्ट तरीके से सही जगह पर इन्वेस्ट नहीं करते है, तो आप अमीर नहीं बन सकते और खुद को भविष्य में सेफ नहीं कर सकते है।
यहां लेखक Robert Kiyosaki कहते है कि बिना मजबूत नीव के आप बड़ी बिल्डिंग खड़ी करने की कोशिश मत करना। रोबर्ट कियोसकी के अकॉर्डिंग आपको आपके बड़ी बिल्डिंग की नीव मजबूत करने के लिए एक सिंगल रुल है, और वह रूल है एसेट्स और लायब्रिटिस के बीच के फर्क को समझना और सिर्फ ये समझना कि आप सिर्फ एसेट्स पर कंट्रोल कर सकते है।
Robert Kiyosaki कहते है कि इंटेलिजेंस प्रोब्लेम्स सॉल्व करती हैं और पैसा भी इनक्रीस करती हैं। इंटेलिजेंस के बिना पैसा जल्दी चला जाता है, और ऑथर का मानना है कि फाइनेंशियल चीजों की नॉलेज आपको अकाउंटिंग नॉलेज से आती है। इसलिए एसेट्स और लायब्लीटिस के बीच का फर्क आपको समझना बहुत जरूरी हैं।
दोस्तो रिच डैड फाइनेंशियल का उदाहरण देते हुए कहते है की दुनिया में घर एक एसेट्स माना जाता है, लेकिन उनके अनुसार घर कोई एसेट्स नही है, बल्की घर एक लायब्लीटिज होता है। एसेट्स तो वो होता है जो आपके पैसे को समय के साथ और भी कई गुना बढ़ा देता हैं और लायब्लीटिज वो होता है, जो आपके जेब से पैसे को निकालकर ले जाता है।
दोस्तो जब की घर के मामले में आपको उसकी कई सालो तक EMI यानी लोन चुकानी पड़ती है। जिसके कारण आपके जेब में पैसा आता नही है, बल्कि जेब से पैसा चला जाता है। रिच डैड सिर्फ उन चीजों को एसेट्स मानते हैं, जो आपको घर बैठे पैसे कमाकर देती है। और वे कहते है की अमीर बनने के लिए सिर्फ पैसा कमाना जरूरी नहीं नही है, बल्की कमाए हुए पैसों को कैसे ग्रो और मेंटेंट करना यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
दोस्तो अगर आपको अपने फाइनेंशियल एजुकेशन को ग्रो करना है? तो नीचे दिए हुई Financial Book Summaries को इसके बाद में पढ़ सकते है।
अपने काम से काम रखो।
दोस्तो दुनिया में जब किसी व्यक्ति को उसके पसंदिता जॉब मिलती है, तो वह पूरी जिन्दगी भर उसी जॉब को करने का मन बना लेता है। और बिना कुछ सोचे समझे पूरी जिन्दगी उसी जॉब को करने में बीता देता हैं। रॉबर्ट के रिच डैड कहते है कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति चाहे तो अपने जॉब के साथ ही दूसरा कोई और काम भी कर सकता है, और बिना अपने जॉब को छोड़े नए बिसनेस एंपायर का राजा बन सकता है।
दोस्तो अब इस बात को समझने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फास्टफुड कंपनी मेकडोनोल्ड के फाउंडर Rec Rock का उदाहरण लेते हैं। अगर हम में से किसी को भी यह प्रश्न पूछा जाए कि Rac Rock किस बिसनेस से पैसा कमाते है? तो हम सभी का जवाब यही होंगा की वो उनके फास्ट फूड बिजनेस से पैसा कमाते है।
दोस्तो असल में rec rock जी का मुख्य व्यवसाय मेकडोनोल्ड का नही बल्कि रीयल एस्टेट का है और वे रीयल एस्टेट से ही ज्यादा पैसा कमाते है। मेकडोनोल्ड के बिसनेस को बड़ा करते करते, वे आज दुनिया के अंदर सबसे बड़े रीयल एस्टेट ओनर बन चुके हैं। यानी की फास्ट फूड का बिजनेस करते करते ही उन्होंने अपने रीयल एस्टेट का एक ऐसा साम्राज्य खड़ा कर दिया है, जो आज उन्हें सच में अमीर बनाता है।
इसी तरह आम आदमी भी ऐसे एसेट्स और सोर्स ऑफ इनकम को क्रिएट कर सकता है, जो उसे पैसे कमाकर देंगे। लेखक ने ये भी बोला है कि एक इंडिविजुअल को सक्सेसफुल होना है, तो उसे अपने खुदके बिजनेस पर ध्यान देकर, खुद के बॉस बनने पर फोकस करना चाहिए और खुदके बिजनेस को बढ़ाना चाहिए।
दोस्तों इसके लिए लेखक के द्वारा कुछ उदाहरण दिए हुए है। जैसे की खुद का बिसनेस शुरू करना, म्यूचुअल फंड या स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना और रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करना और मुनाफा देने वाले प्रॉपर्टीज को खरीदना शामिल हैं।
अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं।
दोस्तों इस चैप्टर में लेखक केहते है कि रियल लाइफ में स्मार्ट इंसान आगे नहीं बढ़ता, बल्कि बोल्ड इंसान आगे बढ़ जाता है। उनका कहना है कि हर एक इंसान टैलेंट के साथ पैदा होता है, लेकिन सेल्फ डाउट और डर भी होता हैं। यहाँ लेखक कहते है कि ज़रूरी नहीं कि एजुकेटेड और स्मार्ट इंसान ही आगे बढ़ता हैं, बल्कि जो बोल्ड और एडवेंचरस है वो भी आगे बढ़ता हैं।
कभी भी लोग फाइनेंशली आगे इसलिए नहीं बढ़ पातें, भले ही उनके पास खूब सारा पैसे क्यों न हो, क्यूँकी वे लोग ओपर्चुनिटिस को पहचान ही नहीं पाते। उन में से ज्यादातर लोग कुछ होने का वेट करते रहते हैं।
लेखक कहते है कि लोग लक खुद क्रिएट करते हैं, उसके लिए जिन्दगी भर वेट करने की जरूरत नहीं है। वो केहते है कि पैसे के साथ भी ऐसा सेम केस है। उसका वेट नहीं करना चाहिए, बल्कि उसको क्रिएट किया जा सकता है। ये दुनिया हर रोज आपको ओपर्चुनिटिस देती रहती हैं, पर बहुत बार हम उस ओपर्चुनिटिस को देखने में फेल हो जाते हैं।
लेखक कहते है कि ग्रेटओपर्चुनिटिस खुली आंखों से नहीं बल्कि खुले दिमाग से देखी जाती हैं। ऑथर ज्यादा एंटजिलेंट लोगो को हायर करने के लिए इनकरेज करते है, क्यूँकी दुसरो की नॉलेज को यूज करके खुद की नॉलेज को बढ़ाई जा सकती है। और उन लोगो केलिए कुछ किया जा सकता है, जिनके पास नॉलेज नहीं है।
सीखने के लिए काम करे – पैसे के लिए काम न करे।
अमेरिका में न जाने ऐसे कितने आदमी होंगे, जो मेकडोनोल्ड के प्राइस में ही उससे बहुत अच्छा मेकडोनोल्ड बनाकर बेचते हैं। लेकिन अपने किसी आइडिया को बड़े स्तर पर कैसे बेचा जाए? ये सब लोगो पता नहीं होता है। तभी तो वो मेकडोनोल्ड से भी अच्छा बरगर बनाने के बावजूद भी उसको सिर्फ लिमिटेड एरिया में और लिमिटेड कॉनटेटी में ही बेच पाते हैं।
जब की मेकडोनोल्ड कंपनी पूरी दुनिया के अंदर बिना किसी लिमिट के अपने बरगर को बेचता है। इस लेसन में लेखक हमे यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं की अमीर लोग हमेशा नई चीज और नई स्किल्स को सीखने का कभी बंद नही करते है। और इसी अच्छी आदत के वजह से उनको हमेशा यह पता होता है कि अपने आइडिया या अपने प्रॉडक्ट को बड़े लेवल पर दुनिया में कैसे बेचे।
बाधाओं को पार करना…
रिच और पुअर लोगो में सिर्फ इतना ही डिफरेन्स होता है कि वो किस तरह अपने डर को मैनेज करते है। ऑथर का ओपिनियन है कि ऐसे पाच रीज़न है जिसके वजह से फाइनेंशली अच्छी नॉलेज रखने वाले लोग भी अच्छे एसेट्स बिल्ड नहीं कर पाते, जो अच्छा कैश फ्लो प्रोड्यूस कर सके। और वो पाच रीज़न है…
- Fear
- Cynicism
- Laziness
- Bad Habits
- Aerogence
ऑथर का यहाँ कहना है कि डर लगना नॉर्मल है पर मैटर ये करता है कि वो उसे कैसे हैंडल करता है। ज्यादातर लोग फाइनेंशियली इसीलिए जीत नहीं पाते क्यूँकी उनको पैसे खोने का डर अमीर बनने से ज्यादा होता है।
रिएलिटी से ज्यादा बड़ा रीज़न फाइंड करे ,जो आपको मोटिवेट करता है। उनके कहने का मतलब यह है कि लोगो को Empower करके खुद के फाइनेंशियल टैलेंट को जगाना होता है। वों कहते है कि लोगो के पास जिन्दगी जीने के लिए स्ट्रॉन्ग पर्पज होना चाहिए।
ऑथर लोगो को केयरफुली लोगों (दोस्त) को चूस करने की एडवाइस देते है। वो उन लोगों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए सलाह देते हैं, जो मनी कि बारे में बात करने में एनकरेज करते हैं, और ये बहुत ही जरूरी लेसन है। ऑथर का ये मानना है कि लोगों को किसी एक फील्ड में स्टडी करना चाहिए और फिर बाहर निकल कर दूसरी चीजों को भी सीखना चाहिए।
ऑथर का यह कहना है कि हमारे लाइफ में एक हीरो होना चाहिए। ऐसा होना बहुत ही जरूरी है, क्यूँकी वो सिर्फ हमें इन्स्पायर ही नहीं करता, बल्कि अपनी लाइफ को आसान बनाता है। वो हमें एनकरेज करता है ,अगर वो ऐसा कर सकता है तो मै भी क्यों नहीं कर सकता।
रोबर्ट कीयोसाकी कहते है कि आप सभी को 2 बड़े गिफ्ट मिले है। एक हे दिमाग और दूसरा है टाइम।
हर एक डॉलर जो आपके हाथ में आता है, ये आपकी चॉइस है कि इसका आप क्या करेंगे, उसकी सिर्फ डेस्टिनी सेलेक्ट करनी होती है। क्या इससे आप फूलिष्ली होकर खर्च करें या गरीब होना चूस करे। इसे लायब्लीटिस पर स्पेंड करके मिडल क्लास होना ज्वाइन करे, या इसे दिमाग से खर्च करे और एसेट्स बिल्ड करना सीखे।
ये चॉइस आपकी है ? हर डॉलर के साथ हर दिन आप अमीर, गरीब और मिडल क्लास में होना डिसाइड करते है। आप और आपके बच्चो का भविष्य आपके आज के चॉइस पर डिपेंड करता है। इस किताब के लेखक यह विश करते है कि यह बुक कि लर्निंग को फॉलो करके हम सब अमीर बन सकते है।
दोस्तों आज के इस “Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi” आर्टिकल में सिर्फ इतना ही, दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसा लगा और आपको इस आर्टिकल से नया क्या सिखने को मिला? ये हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बताइए। साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होंगा तो अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य share कीजिये।
Rich Dad Poor Dad in Hindi Pdf Free Download – Rich Dad Poor Dad Pdf Free Download in Hindi
दोस्तो अगर आप Rich Dad Poor Dad Hindi Pdf Free Download करना चाहते हैं या इस किताब को Amozon से खरीदना चाहते है, तो रिच डैड पुअर डैड हिंदी बुक को खरीदने की लिंक और रिच डैड पुअर डैड इन हिंदी Pdf Free Download करने की लिंक नीचे दी हुई है।
- रिच डैड पुअर डैड इन हिंदी pdf : Free Download
- Rich Dad Poor Dad Hindi Book : Buy Now on Amazon
- Marathi PDF : Free Download
Rich Dad Poor Dad Hindi Audiobook Free Download
दोस्तो अगर आप Rich Dad Poor Dad Hindi Audiobook Free Download करना चाहते हैं? तो आप भारत का सबसे पॉपुलर Kuku FM Audiobook App को इंस्टाल करके Rich Dad Poor Dad Audiobook Download करके सुन सकते है।
दोस्तो लेकिन kuku FM Audiobook App की सलाना सब्सक्रिप्शन ₹399 रुपए है, जिसमे आप हजारों ऑडियो बुक्स को कभी भी और कही पर भी सुन सकते है। लेकिन अगर आप subscription लेते वक्त मेरे कूपन कोड “UGYSN93” को अप्लाई करते हो, तो आपको सलाना subscription ₹399 में नही बल्कि ₹199 रुपए में मिल जायेगी।
दोस्तो यह कूपन कोड सिर्फ पहले 250 Users के लिए ही एप्लिकेबल है, इसीलिए जल्दी से जल्दी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, प्ले स्टोर से Kuku FM ऑडियो बुक ऐप को डाउनलोड कीजिए और मेरे कूपन कोड “UGYSN93” को अप्लाई करें और फिर आपको The Secret, Power of Habit, The Compound Effect, Rich Dad Poor Dad जैसे हजारों Best Seller किताबों की ऑडियोबुक का एक्सेस सिर्फ ₹199 रुपए में मिल जायेगा।
Download Kuku FM Audiobook App – 50% OFF Coupan Code: UGYSN93
दोस्तों आज के इस “Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi” आर्टिकल में सिर्फ इतना ही, दोस्तों हम आपसे फिर मिलेगे ऐसे ही एक इंट्रेस्टिंग और लाइफ चेंजिंग आर्टिकल के साथ, तब तक के लिए आप जहा भी रहिए खुश रहिये और खुशियाँ बाटते रहिये।
आपका बहुमूल्य समय हमें देने के लिए दिल से धन्यवाद …
इस Article से सबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब – FAQ
रिच डैड पुअर डैड में कितने अध्याय हैं?
दोस्तों रिच डैड पुअर डैड में १० अध्याय है और इस किताब की समरी को पढने के लिए आप इस आर्टिकल को अवश्य पढ़िए।
रिच डैड पुअर डैड में क्या बताया गया है?
रिच डैड पुअर डैड में पैसे की अहमियत के बारे में बताया गया है, उसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अवश्य पढ़िए।
रिच डैड पुअर डैड बुक कैसे डाउनलोड करें?
रिच डैड पुअर डैड बुक को डाउनलोड करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल पर आइये और फिर आर्टिकल के अंत में आपको इस बुक की पीडीऍफ़ फाइल फ्री में डाउनलोड करने की लिंक मिल जाएगी।
रिच डैड पुअर डैड बुक के लेखक कौन है?
रिच डैड पुअर डैड बुक के लेखक Robert Kiyosaki जी है।
बहुत बढ़िया बुक समरी है आपकी , आपने इसे बनाने में बहुत मेहनत की है। इसके लिए आपका धन्यवाद।
waah sir kya book hai