The Power Book Summary in Hindi By Rhonda Byrne, The Power Book In Hindi Pdf Free Download
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे नॉलेज ग्रो ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो में आज आप लोगो के साथ The Power Book Summary in Hindi में शेयर करने वाला हूं। दोस्तो इस बुक को Rhonda Byrne जी ने लिखा है। ये बुक इंग्लिश और हिंदी इन दोनो भाषाओं में उपलब्ध है और इस बुक का हिंदी नाम शक्ति है।
दोस्तो, इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़िए। दोस्तो में आप सभी से ऐसी उम्मीद करता हूं कि आप लोगो को यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा। तो बिना देर किए शुरू करते है।
The Power Book Summary in Hindi
What is the power – पॉवर क्या है?
दोस्तो प्रेम हमारे लाइफ का पोजिटिव सोर्स है और जब भी हमारे लाइफ में कुछ भी अच्छा होता है, तब उसकी वजह प्रेम ही होता है। दोस्तो आप जिंदगी में जो भी पाना चाहते हो या जो भी आपको मिला है या जो भी आपके पास था उसकी वजह भी प्रेम ही है। जब आप अपनी लाइफ को पोजिटिव सोर्स देते हो तब आपकी लाइफ में अच्छा ही होता है। जो आपकी लाइफ की नेगेटिविटी को भी दूर कर सकता हैं।
दोस्तो आपके लाइफ में हर पल यह चॉइस होती है कि आप किससे प्रेम करे और किससे नहीं? दोस्तो लॉ ऑफ अट्रैक्शन और कुछ नहीं है बल्की लॉ ऑफ लव ही है। और यह लव यानी प्रेम आपके लाइफ को चला रहा है और इस सच को हमें जितने जल्दी हो सके समझना चाहिए।
सोचिए अगर इस संसार में प्यार ही नही होता तो क्या होता? दोस्तो अगर इस संसार में प्यार ना होता तो सबसे पहले आप इस दुनिया में आ ही नहीं पाते। प्रेम के बिना आप पैदा ही नहीं हो सकते थे और सत्य तो यह है कि अगर ऐसा होता तो इस दुनिया में किसी भी जीव का सर्जन इस दुनिया में होता ही नहीं।
अगर इस दुनिया में से प्यार खत्म हो गया तो इस दुनिया कि जनसंख्या ही कम होने लग जाएगी और एक ना एक दिन पूरी मानव जाती ही खत्म हो जाएगी। हम इंसान में प्रेम के वजह से ही हर खोज और हर आविष्कार संभव हो सका है। दोस्तो अगर राइट्स बंधु का प्रेम ना होता तो क्या हम प्लेन में उड़ पाते। यह जो साइंटिस्टोका क्रियेशन्स और इनोवेशंस पर प्रेम नहीं होता तो हम इलैक्ट्रिसिटी और पॉवर के बिना ही रह रहे होते और हम कार और मोटर साइकिल नहीं चला पाते। हम फोन और इलैक्ट्रिसिटी से चलने वाले प्रोडक्ट का हम इस्तमाल नही कर पाते। जिनके वजह से हमारी लाइफ ज्यादा सुविधा जनक और आरामदाई बनती है।
इंजीनियरों को और बिल्डरों को हाउस बनाने में प्रेम नहीं होता तो बिल्डिंग, हाउस और यह सिटी नहीं बन पाती। अगर प्रेम नहीं होता तो यह मेडिसिन और डॉक्टरों की सुविधा भी नहीं हो पाती। कोई टीचर और स्कूल भी नहीं होता, नाही बुक्स होती, नाही कोई म्यूजिक क्योंकि ये सब प्रेम के पोजिटिव पॉवर से बनाए गए हैं।
दोस्तों आप सिर्फ अपने चारों और नजर डालिए आपको मानव निर्मित जो भी चीज नजर चीज दिखाई देगी ,वह प्रेम के बिना संभव नहीं था। इसीलिए प्रेम ही सबकुछ है, प्रेम ही सर्वस्व है, प्रेम तो जीवन की पोजिटिव पॉवर है। प्रेम ही पोजिटिव और अच्छी चिजो की बुनियादी वजह है। यही वो पॉवर है जो आप दुसरो को देते है और वही आपको वापस मिलता है।
दोस्तो अगर आप पोजिटिविटी को अपने लाइफ को देते है, तो आपको आपके लाइफ में पोजिटिव ही रिजल्ट आएंगे। अगर आप अपने लाइफ को नेगेटिविटी देते है तो आपको आपके लाइफ में नेगेटिव रिजल्ट ही आएंगे। हिन्दू धर्म ग्रंथ श्रीमत भगवतगीता में भगवान श्रीकृष्ण जी ने कहा है कि जो जैसा कर्म करता है उसे वैसा ही फल मिलता है।
दोस्तो यही बातो को आप इसी Law के साथ Compare करेंगे तो दोनो बातो का तात्पर्य एक ही है, अच्छा करो तो अच्छा मिलेगा, आपके जिन्दगी में जो भी हर पल होता है वो बिना वजह के नहीं होता है। जो भी आप इस लाइफ को देते हो वैसा ही आप पाओगे। आपके थॉट्स और फीलिंग जैसी भी हो अच्छे या बुरे ,आपको ऑटोमैटिकली वहीं मिलता है जो आप सोचते हो और जो भी इमैजिन करते हो।
दोस्तो मैंने मेरे लाइफ में बहुत से ऐसे लोग देखे है जो बड़ा बनाना चाहते हैं, कुछ अच्छा करना चाहते हैं। लेकिन वह लोग उसके ऑपोजिट जो उनको नहीं चाहिए उसपर उनका फोकस ज्यादा होता है। लोगों को वहीं चीज मिलती है जिसपर उनका ज्यादा फोकस होता है। अगर आपका फोकस नेगेटिव बतोपर और विचारों पर ज्यादा फोकस होगा तो आपको नेगेटिव मिलेगा। और अगर आपका फोकस पोजिटिव विचारों और बातोपर होगा तो आपको पोजिटिव ही मिलेगा।
दोस्तो इसीलिए हर पल अच्छा और पोजिटिव सोचिए, आप जिस चीज से प्रेम करते है उसके बारे में सोचिए और उसके बारे में बोलिए उसके बारे में लोगों को बताइए। आपकी सोचने कि शक्ति असीम है ,जो आप चाहते हो उसके बारे में दिल खोलकर इमैजिन करे दिल खोलकर फिल करे। Positivity attract more Positivity
दोस्तो ऑथर यहां कहते है कि जब भी आप प्रेम की पॉवर का इस्तमाल करते हैं तब आप इस यूनिवर्स के ग्रेटेस्ट पॉवर का इस्तमाल कर रहे होते हैं और वो पॉवर है… पॉवर ऑफ लव, लॉ ऑफ लव , लॉ ऑफ अट्रैक्शन।
The power of Feeling
दोस्तो यहां लेखक कहते है कि आपके लाइफ के हर पल आप कैसा फील कर रहे हों, वो सबसे इंपोर्टेंट है और दूसरी बाते बाद में क्युकी आपकी अभी की फीलिंग ही आपके जीवन का सर्जन कर रही है और आपकी फीलिंग ही आपके थॉट्स और आपके शब्दों की शक्ति है। दोस्तों सभी अच्छी फीलिंग प्यार से ही आती है।
दोस्तों जहा प्यार की कमी होती है वहा नेगेटिव फीलिंग्स ही हमेशा आती है। और हम जो भी अच्छा सोचते है उसको हमें और भी ज्यादा बढ़ाना होगा और अच्छी फीलिंग्स को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है , आप चीज और जिस इंसान से प्रेम करते है उसके बारे में ज्यादा पोजिटिव सोचना शुरू करना होगा और उसको सोच के उसके बारे में amazing फील करना है।
दोस्तों आज से ही और इसी वक्त से ही इसे करना शुरू कर दे और फिर देखिए कैसा परिवर्तन आपके लाइफ आता है। दोस्तो हमारी लाइफ सिर्फ हमारे फीलिंग्स का रेस्पॉन्स दे रही है। दोस्तों आप जितना ज्यादा अच्छा फील करोगे और जितना ज्यादा आप उससे प्रेम करोगे वो भेाैतिक, सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिकता को अपन लाइफ में अट्रैक्ट करेगा।
जैसे की हेल्थ , हैप्पिनेस, वेल्थ पाना चाहते हो जिसे पाने की खोइश आपको काफी समय से थी। दोस्तो आपके लाइफ में अभी जो भी सिचवेशन है उसे बदलने केलिए अधिक संगर्श ना करे। आप सिर्फ जो चाहते हैं उसे जी प्यार दे और आपकी अच्छी पोजिटिव फीलिंग दे और फिर देखिए आपके लाइफ में बदलाव होना शुरू हो जाएगा।
आपको सबसे पहले अच्छी फीलिंग्स इस यूनिवर्स को देनी पड़ेगी और आपको हैप्पी रहना होगा और लोगों को हैप्पिनेस देना होगा। फिर आप अपने जीवन में जो भी पाना चाहते हो उसे आप पा सकते हो। लेकिन पहली शर्त यह है कि आपको सबसे पहले प्रेम देना होगा।
Power of Feeling Frequency
दोस्तो इस चैप्टर में ऑथर केह रही है कि इस यूनिवर्स कि हर एक चीज मैगनेटिक है और हर एक चीज की मैगनेटिक फ्रीक्वेंसी है। आपकी फीलिंग्स और थॉट्स एक मैगनेटिक फ्रीक्वेंसी ही है। अगर आपकी फीलिंग अच्छी है तो आप पोजिटिव फ्रीक्वेंसी पर है और अगर आपकी फीलिंग बुरी और नकारात्मक है तो आपकी फ्रीक्वेंसी नेगेटिव है।
इसीलिए आपकी फीलिंग्स कैसी है उसपर आपकी फ्रीक्वेंसी तय होती है, और आप मैगनेटिक के तरह इसी फ्रीक्वेंसी पर मौजूद लोग घटनाओ और सिच्वेशन को अपने तरफ अट्रैक्ट करते हैं। अपनी फीलिंग्स और एहसास को बदल कर किसी भी समय अपनी मौजूदा फ्रीक्वेंसी को बदल सकते हो।
दोस्तो जेसे ही आपकी फ्रीक्वेंसी बदलेगी ,वैसे ही आपके आसपास के दिशा में बदलाव होना शुरू होगा। क्योंकि आप अभी नई फ्रीक्वेंसी पर है, अगर आपके लाइफ में किसी भी पल कुछ नेगेटिव होता है तो आप उसे बदल सकते हो। कुछ भी लेट नही हुआ है आप किसी भी पल आपके फ्रीक्वेंसी को बदल सकते हो। और दोस्तो फ्रीक्वेंसी को बदल देने का सबसे आसान रास्ता यह है कि आप अपने फीलिंग्स को बदल दे। चलिए जानते है की फीलिंग किस किस तरह की होती है….
फीलिंग्स कितनी तरही की होती है? | What types of Feelings?
दोस्तो फीलिंग दो तरह की होती है। एक पोजिटिव और एक नेगेटिव.
- Love – प्रेम
- Gratitude – कृतज्ञता
- Passion – पैशन
- Joy – आनंद
- Enthusiasm – उत्साह
- Contentment – संतुष्टता
- Self Confidence – आत्मविश्वास
- Affection – स्नेह
- Hope – आशा
यह सब पोजिटिव फीलिंग्स है और…
- Anger – क्रोध
- Anxiety – चिंता
- Jealousy – जलन
- Frustration – निराशा
- Depression – तनाव
- Criticism – टीका
- Fear – भय
- Confusion – उलझन
दोस्तो यह सब नेगेटिव फीलिंग्स है। कई सारे लोग अपने फीलिंग्स को ऑटोपायलट मोड पर रख देते हैं, यानी कि जब उनके साथ कुछ अच्छा होता है तब वो लोग ऑटोमैटिकली अच्छा महसूस करते हैं और जब उन लोगों के साथ कुछ बुरा होता है तब वो लोग बुरा महसूस करते है।
जब आप कोई भी सिचवेशन में आप रिएक्ट करते ही तब आपके फ्रीक्वेंसी पर सीधा असर पड़ेगा यानी की अगर नेगेटिव सिचवेशंस आपके लाइफ में हो रही है और आप नेगेटिव ही महसूस करोगे। तो आपकी मौजूदा फ्रीक्वेंसी बदल जाएगी और आपकी फ्रीक्वेंसी नेगेटिव हो जाएगी।
दोस्तों इसके बाद आपके जिन्दगी में नेगेटिव ही होगा , इसके विपरित अगर आपके लाइफ में अच्छा होता है और आप अच्छा महसूस करते हैं तो आपकी मौजूदा फ्रीक्वेंसी पोजिटिव हो जाएगी। और आपके लाइफ में वैसा ही अच्छा होना शुरू हो जाता हैं। इसीलिए दोस्तो अपने फीलिंग्स को कभी ऑटोपायलट मोड पर कभी ना रखे और अपने फीलिंग्स पर हमेशा ध्यान में रखो।
दोस्तों आप अपनी लाइफ की परिस्थितियों को बदलना चाहते हो चाहे वो धन के बारे में हो या हेल्थ के बारे में हो या चाहे आपके रिलेशनशिप के बारे में हो। आपको सबसे पहले उनके बारे में जो फीलिंग्स है उनको बदलना होगा। मानलो अगर आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन नहीं है तो सहज बात है कि आप धन के बारे में अच्छा फीलिंग्स नहीं करोगे। यानी कि आप धन के बारे में नेगेटिव फ्रीक्वेंसी पर है और जब तक आप अपने फीलिंग्स को नहीं बदलोगे , तब तक आपकी आर्थिक परिस्थिति नहीं बदलेगी।
दोस्तो दुसरो को ब्लामिंग करना, क्रिटिसाइज करना , लोगों के कार्यों में गलतियां निकालना, लोगों के बारे में सिखायता करना यह सब नेगेटिविटी के ही लक्षण हैं। और यह सब करने से आपको मिलेगा तो कुछ नहीं लेकिन ये आपका सबसे ज्यादा नुकसान करेगी इसीलिए ये सब करना हमें हमेशा केलिए छोड़ देना चाहिए।
दोस्तों और एक बात हमारे माइंड के डिक्शनरी में से हमें टैरीबल, हॉरिबल, दिस्गसस्टिंग आदि…. जेसे शब्दो को निकाल देना है और उसकी जगह fantastic, अमेजिंग, ब्रिलियंट, वंडरफुल जेसे शब्दो को add करे। दोस्तो हमारा जीवन एक तराजू के जैसा है। एक तरफ नेगेटिविटी और दूसरी तरफ पॉजिटिवीटी जिसका पल्ला भारी होगा वैसेही सीचवेशन हमारी लाइफ में होगी।
यानी कि आप ५०% भी पोजिटिव थॉट्स और फीलिंग देते है तो आपका यह तराजू Balance हो जाएगा। और जरा सी भी नेगेटिविटी बढ़ी तो आपका तराजू नेगेटिविटी की तरफ झुक जाएगा। दोस्तो दूसरी और जरा सी भी पॉजिटिवीटी बढ़ी तो आपका तराजू पॉजिटिवीटी के तरफ झुक जाएगा। याद रखे 51% पॉजिटिवीटी पोजिटिव थॉट्स और फीलिंग देकर आपका जीवन पॉजिटिवीटी की तरफ झुका सकते हो। और ऐसा करके आप अपने लाइफ में अच्छा ही अट्रैक्ट करोगे।
दोस्तों हर दिन एक नई ओपर्चुनिटी हमारे लाइफ में आती हैं और हर दिन आपके लाइफ के फ्यूचर को बदलने की क्षमता रखते हो। आपको सिर्फ उसके लिए अपने फीलिंग्स और थॉट्स को पोजिटिवली बदलना होगा।
How to get anything
लाइफ में हमें जो चाहिए उसे पाने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वह है प्रेम की शक्ति को जागरुक करना। जो आप पाना चाहते हो उसके बारे में फील करे इमैजिन करे और उसे रिसीव करे। दोस्तो इन तीन स्टेप्स को करते हैं, तो में मानता हूं कि आपकी लाइफ में अच्छा ही आने वाला है।
दोस्तो आपका विजुलेशन पॉवर आपकी मनचाही चीजों को आपसे जोड़ती है। आपका बर्निंग डिजायर और प्रेम की फीलिंग्स आपके आसपास शक्तिशाली चुंबक की क्षेत्र का निर्माण करती है और आपकी मन चाही चीज को आपकी तरफ अट्रैक्ट करती है। विजव्लाइज करे कि आपकी मन चाही चीज आपके पास है , वो चीज और वो इंसान केलिए आप वो प्रेम फील करे।
दोस्तों जब आप इस तरह से विजव्लाइज करते है तब वह चीज आपके लिए ऑल रेडी आपके पास आने केलिए रेडी होती है। आपको सिर्फ पोजिटिव थॉट्स और प्रेम की फीलिंग्स को जगाना होता हैं। जब आप विजव्लाइज करते है तब आप एक पिक्चर की तरह विजव्लाइज करे। फिर आपको ऐसा फील करना है कि वो चीज आपके पास ऑल रेडी आ चुकी है और उसे महसूस करना है।
उसके लिए आपके शरीर के पांचों शरीर के इन्द्रियों का इस्तमाल करना है और इन सब प्रक्रियो को आप पूरी करते है तब आप एक नए वर्ल्ड में पहुंच जाएंगे। जहा पर आपकी मनचाही चीज मौजूद होगी जो आपको चाहिए। भले ही आपको वर्तमान में ना दिखे लेकिन आपको वह चीज जरुर मिलेगी।
दोस्तो The Power Book की यह बाते Rhonda Byrne ने इस बुक में बताई है। दोस्तो आप इन सभी बातो को समझ गए होगे तो आपका जीवन ही बदल जाएगा। में मानता हूं कि Rhonda Byrne की The Power Book को जरुर आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
दोस्तो अगर अपने Rhonda Byrne की द सिक्रेट्स बुक ना पढ़ी हो तो कोई बात नहीं। क्योंकि द सिक्रेट्स बुक की मैन पॉइंट्स को Rhonda Byrne जी ने The Power Book में लेली है। यानी कि द सिक्रेट्स बुक्स के थॉट्स को भी आप इस बुक को पढ़कर जान सकते है। दोस्तो अगर आपको The Power Book को हिन्दी और अंग्रेजी में खरीदना है तो खरीद ने कि लिंक्स नीचे दी हुई है।
- The Power Hindi Book : – Buy on amozon
- The Power English Book : – Buy on amozon
The Power in Hindi pdf free download
दोस्तो अगर आप The Power Book की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दी हुई डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके फ्री में the power बुक को डाउनलोड कर सकते हो
- The Power English Book pdf : – Click here to Download
- Hindi Ebook: – क्लिक कीजिए
हमारे अन्य आर्टिकल्स :
- The Hero Book Summary in Hindi
- The Monk Who Sold His Ferrari Book Summary in Hindi
- The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi
- The Miracle Morning Book Summary in Hindi
- The Alchemist Book Summary in Hindi
- Rich dad Poor Dad Book Summary in Hindi
- Think And Grow Rich Book Summary in Hindi
Conclusion of The Power Book Summary in Hindi : –
दोस्तो हमारे द्वारा किया हुआ प्रयास और The Power Book Summary in Hindi आर्टिकल अगर आपको पसंद आया होगा। तो हमारे नॉलेज ग्रो टेलीग्राम चैनल को Subscribe करे और The Power Book Summary in Hindi आर्टिकल को फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करिए।
दोस्तों आज के इस “The Power Book Summary in Hindi” आर्टिकल में सिर्फ इतना ही, दोस्तों हम आपसे फिर मिलेगे ऐसे ही एक इंट्रेस्टिंग और लाइफ चेंजिंग आर्टिकल के साथ, तब तक के लिए आप जहा भी रहिए खुश रहिये और खुशियाँ बाटते रहिये।
आपका बहुमूल्य समय हमें देने के लिए दिल से धन्यवाद …
Thanks for shaгing your thoughts about sһotbush. Regards
This is a great tip especially to those fresh to the blogosphere.
Brief but very precise info… Appreciate your sharing this
one. A must read article!
An intriguing discussion is worth comment. I believe that you need to publish more on this topic, it might not be a taboo matter but usually people don’t talk about these issues. To the next! Best wishes!!|
thank u for your valueble feedback, We are going to update this article soon.
I like what you guys are usually up too. This kind of clever work and reporting!
Keep up the very good works guys I’ve added you
guys to my personal blogroll.