The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi, the richest man in babylon in hindi Pdf Free Download
नमस्कार मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप सभी का हमारे नॉलेज ग्रो हिन्दी ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तों आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही स्पेशल और useful साबित होने वाला है। क्यूँकी आज में आपके साथ The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi में शेयर करने वाला हु, जो आपको पैसो के बारे में बहुत कुछ सिखाने वाली है।
दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते है, तो आपको सिखने को मिलेगा की किस तरह से अपने पैसों से अपने लिए काम करवा कर अमीर आदमी बन सकते हैं। तो बिना समय को गवाएं चलिए The Richest Man in Babylon Hindi Book Summary की शुरुआत करते है।
The Richest Man in Babylon Book किन लोगों के लिए हैं?
- वे लोग जो धन के नियमो को जानना चाहते हैं।
- वे लोग जो पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना चाहते हैं।
- वे लोग जो फाइनेंशियल एजूकेशन की तलाश कर रहे हैं।
- वे लोग जो इन्वेस्टर और बिसनेस मैन है।
The Richest Man in Babylon Book के लेखक के बारे में..
दोस्तो इस किताब को George S. Classon जी ने लिखा हुआ है और वे एक अमेरिकन लेखक हैं। उन्होंने 1926 में फाइनेंस के उपर बहुत सारे पैंपलेट्स लिखे और उनके पैंपलेट्स का इस्तमाल बैंक में भी होने लगा। उनके कुछ पॉपुलर पैंपलेट्स को जोड़कर एक किताब लिखी गई, जिसे इंग्लिश में the Richest Man in Babylon और हिंदी में बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी नाम से कहा जाता हैं।
The Richest Man in Babylon Book आपको क्यों पढनी चाहिए?
दोस्तों The Richest Man in Babylon Book स्टोरी फॉम में लिखी हुई है, और इस किताब में फाइनेंशियल सक्सेस के संबंधित बहुत सारी कहानियां लिखी हुई हैं। उसमे से एक कहानी है अरकद नाम के एक इंसान कि, जो की बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी था। उससे उसके कुछ दोस्त उसके सफलता का सिक्रेट्स पूछते हैं, तो वह अरकद अपने सफलता यानी कि अपने अमीर बनने तक कि कहानी को उनके साथ शेयर करता है।
दोस्तों वही कहानी में आज आपको The Richest Man in Babylon Hindi Summary आर्टिकल के जरिये आपके साथ शेयर करने वाला हूं। दोस्तो इस बुक समरी के जरिए 3 महत्वपूर्ण लेसंस आपको सिखने को मिलने वाले है। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़िए।
The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi
दोस्तों आज से कुछ हजार साल पहले बेबीलोन में अरकद नाम एक अमीर आदमी रहता था। टेंशन फ्री होकर खुप खर्चे करना और दान करना अरकद की आदत थी। लेकिन हैरानी कि बात तो यह थी कि अरकद की दौलत घटने के बजाय बहुत तेजी से बढ़ती ही रहती थीं। एक दिन अरकद से मिलने के लिए उसके कुछ दोस्त आए और उन्होंने अरकद से कहा…
अरकद तुम हमसे कुछ ज्यादा ही खुश किस्मत हो, तुम बेबीलोन के सबसे अमीर आदमी बन गए हो, तुम अच्छे कपड़े पहनते हो और स्वादिष्ट भोजन भी करते हो और दुनिया कि सैर भी करते हो। जब कि हमारी हालात यह है कि हमारे परिवार को भर पेट भोजन भी मिल जाए न और पहनने के लिए कपड़े मिल जाए ना तो हमारी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है।
लेकिन एक समय था अरकद , जब हम एक जैसे थे, हमे एक ही टीचर ने पढ़ाया है और पढाई और खेल में भी तुम हमसे कभी आगे नहीं थे और तुमने हमसे ज्यादा हार्ड वर्क भी नहीं किया है, लेकिन फिर भी तुम हमसे ज्यादा अमीर बन गए हो और आज भी हम गरीब है। क्या तुम हमे गरीबी से अमीर बनने तक कि कहानी सुनाओगे। तब अरकद ने कहा की क्यों नहीं मेरे दोस्तो, मे तुम्हे जरूर सुनाऊंगा।
Richest Man in Babylon Story in Hindi
मैंने अमीर आदमी बनने का सपना तब देखा जब मै जवान था, तब में समझ गया था कि अच्छी लाइफ जीने के लिए पैसों की बहुत जरूरत है। और में अमीर बनने के बाद लोगों कि बेहतर हेल्प कर सकता हूं और सबसे जरूरी बात यह कि में टेंशन फ्री होकर खर्चे कर सकता हूं। इसलिए मैंने यह ठान लिया कि फिर चाहे मुझे कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े, लेकिन फिर भी में अमीर बनकर ही रहूंगा।
उसके लिए में काम में जुट गया और मेरा काम था मीठी के टेबलेट्स पर लिखना। में हर दिन कही घंटो तक मीठी के टेबलेट्स पर लिखता रहा। इस काम से मुझे जो कुछ भी कमाई होती थी, वो सब मेरे खाने पीने, कपड़े और जरूरत के चीजों पर खर्च हो जाती थीं और मेरे पास एक रुपया भी नहीं बजता था। लेकिन इसके बावजूद भी मैंने मेरे अमीर बनने के सपने को टूटने नहीं दिया।
फिर एक दिन मेरी मुलाकात अल्कमेश जी से हुई, जो एक अमीर सावकार थे। उन्होंने मुझे मीठी के टेबलेट्स पर नाइंथ लॉ लिखने का काम दिया और उन्होंने मुझसे कहा कि यह काम अगर तुम दो दिनों के अन्दर पूरा कर लोगे तो तुम्हे में 2 कॉपर के सीखें दे दूंगा। मैंने बहुत मेहनत किया लेकिन नाइंथ लॉ का काम बहुत बड़ा था और अल्कमेश जी जब दुबारा आए थे, तब काम अधूरा पड़ा हुआ था।
फिर वे नाराज होकर बोले की अगर तुम मेरे गुलाम होते तो में तुम्हे बहुत कड़ी से कड़ी सजा दे देता। में डरा हुआ था, लेकिन फिर भी मैंने बोल ही दिया कि अल्कमेश जी आप बहुत अमीर आदमी है। इसलिए आप मुझे भी बताए ना की में भी अमीर कैसे बन सकता हूं? अगर आप मुझे बताने का वादा करते है, तो में आपके लिए पूरी रात मीठी के टेबलेट्स पर नाइंथ लॉ लिखूंगा और सूरज निकलने तक आपका सारा काम पूरा हो जाएगा।
- ये भी जरुर पढ़े: Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi
- ये भी जरुर पढ़े: The Miracle Morning Book Summary in Hindi
अल्कमेश जी मेरी तरफ देखकर हसने लगे और उन्होंने कहा की ठीक है। में पूरी रात मीठी के टेबलेट्स पर नाइंथ लॉ लिखता रहा। मुझे लिखने में तो बहुत परेशानी हो रही थी लेकिन में रुका नहीं और में पुरी रात लिखता रहा। अल्कमेश जी जब सुबह आए तो सारा काम पूरा हो चुका था, फिर मैंने उनसे कहा कि अब मुझे बताए कि में अमीर आदमी कैसे बन सकता हूं?
तब अल्कमेश जी बोले की बेटे में तुम्हारे काम से खुश हूं और अब में तुम्हे अपने टॉप सीक्रेट्स बताने जा रहा हूं। तो इसलिए उन्हें ध्यान से सुनो..
में अमीर आदमी तब बन गया जब मैंने यह फैसला किया कि में अपने कमाई का 10% परसेंट हिस्सा अपने आपको दे दूंगा। अगर तुम भी ऐसा ही करोगे तो तुम भी जल्द ही अमीर आदमी बन जाओगे, और इतना बोलकर वो चुप हो गए। तब मैंने कहा कि सिर्फ इतना ही, तब अल्कमेश जी ने बोला कि बस इतने ने ही एक गरीब लड़के को जों कभी भेड़ चराता था, आज उसे सावकार बना दिया है, जो आज तुम्हारे सामने खड़ा है।
क्या तुम कपड़े बेचने वालो को उनके कपड़ों के बदले पैसे नहीं देते, क्या तुम जूते बेचने वाले को उनके जूते के बदले में पैसे नहीं देते। और उसके बाद वो मुझसे बोले कि चलो ये बताओ कि तुम्हारे पिछले महीने कि कमाई कहा है और पिछले साल कि कमाई कहा है? अरकद तुम पागल हो, तुम बाकी सब को ईमानदारी से पैसे देते हो, लेकिन खुद को कुछ भी नहीं देते, इसलिए आज तुम गरीब हो।
अरकद तुम अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए काम करते हो। याद रखो की हर वो गोल्ड का सीखा जो तुम बचाकर अपने आपको दे दोगे, तो वो तुम्हारा गुलाम बनकर तुम्हारे लिए काम करेगा और आगे चलकर वो तुम्हारे लिए काम करके तुमको और भी सिक्के कमाकर देंगा।
अगर तुम अमीर बनना चाहते हों? तो तुम्हे अपने बचत के सिक्को को तुम्हे एक अच्छी जगह पर निवेश करना चाहिए। ताकि तुम्हारे गुलाम सीखे और भी ज्यादा सिक्के कमा सके और इन सिक्को के बच्चे भी तुम्हे और भी सिक्के कमाकर दे देंगे। अरकद तुम मुझ पर विश्वास करो, में तुम्हे यह सीक्रेट बताकर तुम्हारे काम के बदले में, में तुम्हे हजार गुना ज्यादा तुम्हे pay कर रहा हूं।
अरकद तुम्हे अपने कमाई का 10% हमेशा अपने लिए अलग से बचाकर रखना चाहिए, जो कि 10% परसेंट से कम नहीं होना चाहिए। अरकद दौलत भी एक छोटेसे पेड़ कि तरह उगती है। अरकद तुमने तुम्हारे कमाई से बचाए हुए 10 सिक्के, वो वह बीज होंगा जिससे तुम्हारे दौलत का पैड उगेगा।
अरकद तुम जितने ईमानदारी से अपने कमाई का 10% अपने आपको दोंगे, यह उस पेड़ को पानी देने जैसा होंगा। और यह काम तुम जितने जल्दी करोगे, उतने जल्दी ही तुम उस पेड़ की छाव में आराम कर सकते हों और इतना बोलकर अल्कमेश जी वहा से चले गए। उसके बाद मैंने बिना समय को गंवाए अपने कमाई का 10% अलग रखने लगा और बाकी बचे हुए पैसों से अपनी जरूरत कि चीजे को खरीदता था।
अजीब बात यह थी कि मुझे खर्चे चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती थी। इसी तरह में पैसे बचाता रहा और एक साल बाद अल्कमेश जी फिर वापस आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि बेटे पिछले साल जो तुमने पैसे कमाए थे, उसका अपने लिए कमसे कम 10% बचाया है? तब मैंने कहा हां और तब अल्कमेश जी खुश होकर बोले बहुत अच्छा, लेकिन तुमने उन पैसों का क्या किया?
- ये भी जरुर पढ़े: Think and Grow Rich Book Summary in Hindi
तब मैंने उन्हें बताया कि मैंने उसे एक इट बनाने वाले को दिया है, जों दूसरे देशों में जाकर कम दामो में हीरे खरीदने गया है, जिसको हम यहां महंगे दामों में बेचने वाले है और जो फायदा होने वाला है, उसको हम आपस में बांटने वाले है। यह सुनकर अल्कमेश जी बहुत गुस्सा हो गए और मुझसे कहा की जाओ तुम अरकद तुमने अपने सारे पैसे खो दिए और तुमने कैसे समझ लिया कि एक इट बनाने वाले को असली हीरो कि नॉलेज होंगी?
क्या तुम ब्रेड बनाने वाले को सितारों का हाल पूछोगे? नहीं ना!!! तो तुम्हे थोड़ी सी भी बुद्धि होंगी तो तुम एस्ट्रोलॉज के पास जाओगे। तुम्हे हीरे खरीदने के लिए किसी सोनार कि एडवाइज लेनी चाहिए थी। पर चलो तुम्हे इस गलती से कुछ सीखने को तो मिला ना, अब फिर से पैसे बचाने शुरू करदो और इतना बोलकर अल्कमेश जी वहा से चले गए। और जैसा उन्होंने कहा वैसा ही हुआ, इट बनाने वाला नकली हीरे लेकर आया और हमारे सारे पैसे डूब गए।
तब मैंने ज्यादा सोचने समझने में अपना टाइम बर्बाद नहीं किया और फिर से पैसे बचाना शुरू कर दिया। अब मुझे पैसे बचाने कि आदत पड़ चुकी थी, इसके वजह से यह काम मेरे लिए बहुत आसान हो गया था। एक साल बाद अल्कमेश जी फिर से आए और मैंने उन्हें बताया कि मैंने मेरी बचत को एक ढाल बनाने वाले को दिया है, जो मुझे हर 4 महीने के बाद कुछ पैसे देता है।
फिर अल्कमेश जी बोले यह तो बहुत अच्छी बात है! लेकिन यह तो बताओ कि उन पैसों का तुम क्या करते हो? मैंने उन्हें बताया कि में इन पैसों से पार्टी करता हू और कपड़े खरीदता हूं। मेरी बाते सुनकर अल्कमेश जी हसने लगे और उन्होंने बोला कि तुम अपने बचत के सिखो के बच्चो को ही खा रहे हों। इस तरह से तुम तो कभी अमीर नहीं बन सकते।
तुम्हे सबसे पहले सिक्को के गुलामों कि सेना बनानी चाहिए, जो तुम्हे और पैसे कमाकर दे और तुम ये सेना बना सकते हों, इन पैसों को बार बार अच्छी जगह पर इन्वेस्ट करके। अरकद एक बार तुम्हारी यह सेना बन गई तो तुम टेंशन फ्री होकर खर्च कर सकते हों। तुम्हारी यह सेना तुम्हे हमेशा पैसे बनाकर देगी। इतना बताने के बाद अल्कमेश जी चले गए।
उसके दो साल बाद अल्कमेश जी से मेरी मुलाकात फिर से हो गई और तब उन्होंने मुझसे फिर से पूछा कि अरकाद क्या तुम्हे तुम्हारी मनचाही दौलत मिल गई, जिसका तुमने सपना देखा था? तब मैंने कहा उतनी तो नहीं जितना मैंने चाहा था, लेकिन जल्द ही मिल जाएगी। क्योंकि मैंने सीख लिया है कि पैसे कैसे बनाते हैं और इन पैसों से अपने लिए काम कैसे करवाया जाता है।
और उसके बाद अल्कमेश जी ने मुझे अपना बिजनेस पार्टनर बना लिया और आज तुम देख ही सकते हों कि में कहा हूं। दोस्तों यही थी मेरी गरीबी से अमीर आदमी बनने तक कि कहानी, उमिद करता हू कि तुम लोग भी इस कहानी कि मदद से जल्द ही अपनी मनचाही दौलत बना सको।
- ये भी जरुर पढ़िए: Financial Freedom Book Summary in Hindi
Conclusion of The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi:
दोस्तों इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है की अपने कमाई का 10% परसेंट सबसे पहले अपने आपको देना चाहिए और बाकी 90% परसेंट से अपने खर्चे चलाने चाहिएं। हमे एडवाइज उन्हीं लोगों से लेनी चाहिए जो उस फिल्ड में एक्सपर्ट हो। हमे अपने पैसों का रेइन्वेस्ट करना चाहिए।
दोस्तो हमने इस कहानी में देखा कि जैसे ही अरकद को थोड़े बहुत फायदे होने लगे थे, तब अरकद उन पैसों से पार्टी करता था और कपड़े खरीदता था, यह गलती हमे नहीं करनी है। हमे अपने पैसों का Reinvestment करते रहना है। और हमे ऐसा तब तक करते रहना है, जब तक हम उस लेवल पे ना पहुच जाए, जहा हम पैसे तो खर्च करे, लेकिन उसका हमारी कमाई पर असर ना पड़े।
दोस्तो अब हम बात करते है स्टूडेंट लाइफ में इन्वेस्टमेंट को लेकर, तो हमारे पास तो ज्यादा पैसे नहीं होते है। क्योंकि स्टूडेंट थोड़े ही काम करता है और पैसे कमाता है। स्टूडेंट्स को जितना घरवालों से पॉकेट मनी मिलती हैं, उस पर ही गुजारा करना पड़ता है और जो कुछ भी ₹100 या ₹50 होते हैं, वो सब खाने पीने में ही निकल जाता है।
तो इस सिचवेशन में हम क्या करें?
दोस्तो इसका भी मेरे पास सॉल्यूशन है, दोस्तो दिल पर पत्थर रखकर आपको जो कुछ भी 10 या 50 रुपए घर से मिल रहे हैं ना, उसको आप बचाना शुरू करिए और उनसे अच्छी अच्छी किताबे खरीदे और उन्हें पढ़ना शुरू किजिए। क्योंकि दोस्तों यह बहुत मैटर करता है कि आप कौन सी किताबे पढ़ रहे हो और इंटरनेट पर कैसे कैसे आर्टिकल्स पढ़ रहे हों और यूट्यूब पर कौन सी विडियोज देख रहे हों।
आप किन लोंगो से दोस्ती कर रहे हों, यह सब सारी चीजों बहुत मैटर करती है कि आप कैसे इंसान बनेंगे। दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि, हमे किस किताब से पढ़ना शुरू कर देना चाहिए? तो हमारे इस ब्लॉग पर सेल्फ हेल्प और लाइफ चेंजिंग किताबों कि समरी पोस्ट कि हुई है, उन्हें आज और अभी से ही पढना शुरू कर दीजिये। उसकी लिंक हमने निचे दी हुई है।
हमारे अन्य आर्टिकल्स:
- Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi
- Think and Grow Rich Book Summary in Hindi
- The Alchemist Book Summary in Hindi
- The Secret’s of Millionaire Mind Book Summary in Hindi
- The Secret Book Summary in Hindi
- The Miracle Morning Book Summary in Hindi
- The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi
- Financial Freedom Book Summary in Hindi
- Atomic Habits Book Summary in Hindi
The Richest Man in Babylon in Hindi Pdf Free Download | Babylon Ka Sabse Amir Aadmi Pdf Free Download
दोस्तों अगर आप The Richest Man in Babylon in Hindi Pdf Free Download करना चाहते हैं? तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप Babylon Ka Sabse Amir Aadmi Pdf Free Download कर सकते हैं।
दोस्तो आज के इस The Richest Man in Babylon Book Summary in Hindi में सिर्फ इतना ही, दोस्तो आपको यह बुक सम्मरी कैसी लगी? कृपया यह हमे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं। साथ ही अगर आपको यह बुक सम्मरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरुर शेयर किजिए।
दोस्तो हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य ज्वाइन करें। ज्वाइन करने के लिंक हमने नीचे दी हुई है।
- व्हाट्सएप ग्रुप: अभी ज्वाइन करें
- टेलीग्राम चैनल: अभी ज्वॉइन करें
दोस्तो हम आपसे फिर मिलेंगे ऐसे ही एक इंट्रेस्टिंग बुक सम्मरी के साथ, तब तक के लिए आप जहा भी रहिए खुश रहिए और खुशियां बांटते रहिए।
आपका बहुमूल्य समय हमे देने के लिए दिल से धन्यवाद 🙏🙏🙏
How beautiful summary. I like it.best .all the best.
Thanks Kishor Ji
ease story reading karne valo ke leye yah ek aacha seva hai
thek you
Thank u For your Valuable feedback😊😊😊