The Power of Your Subconscious Mind Book Summary In Hindi, The Power of Your Subconscious Mind Book in Hindi Pdf Free Download
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे नॉलेज ग्रो मोटिवेशनल ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल के जरिये में आपके साथ एक शानदार किताब की हिंदी समरी और उसकी हिंदी pdf भी free में आपके साथ share करने वाला हु, इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए।
The Power of Your Subconscious Mind Book Summary In Hindi
दोस्तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि कैसे हम अपने subconscious mind का इस्तमाल करके अपनी लाइफ में जो चाहे वो पा सकते है। दोस्तों आपको welth और सक्सेस चाहिए हो या आपको एक अच्छा लाइफ पार्टनर चाहिए हो या आपको किसी बीमारी से मुक्त होना हैं।
तो आप अपने subconscious mind का use करके आपको जो कुछ भी चाहिए वो आप पा सकते है। जैसे एक ice बर्फ का 10% हिस्सा पानी के उपर होता है और हमे दिखता है और 90% हिस्सा सब पानी के नीचे होता है और हमे नहीं दिखता है। ठीक वैसे ही दोस्तो हमारे mind का 10% हिस्सा हमारा कॉइंशस माइंड होता है।
दोस्तो हमारा कॉइंशस माइंड वो होता है, जिससे हम सोचते है, आर्गुमेंट करते हैं, लाइफ के डिसीजन लेते है और ये तब तक काम करता है, जब तक की हम जागते रहते हैं। और 90% हिस्सा हमारा subconscious mind होता है। हमारा subconscious mind इमोशंस और थॉट्स का स्टोरेज सेंटर होता है। दोस्तो ये बॉडी के वाइटल फंगशंस को कंट्रोल करता है, जैसे कि हमारा हार्ट, किडनी, लीवर इन सबको…
दोस्तो हमारा subconscious mind टाइमलेस और स्पेसलेस होता है और इसका कनेक्शन यूनिवर्स के साथ होता है। जैसे हमारे विचार और इमोशंस होते हैं वैसे ही हमारी लाइफ को बना देता है। दोस्तो ये थॉट्स और इमोशंस हमारे subconscious mind में conscious mind से होकर ही जाते हैं।
- जरुर पढ़े: Jeet Aapki Book Summary in Hindi – With Hindi Pdf Download
- जरुर पढ़े: The Amazing Results of Positive Thinking Book Summary in Hindi
दोस्तो जो भी आप conscious mind में रिपीट करते हैं या आप सोचते रहते हैं, वहीं आपका subconscious mind ले लेता है। ये आपसे ऑर्गु नहीं करता, वो आपको वैसा ही बना देता है जैसे आप सोचते है। दोस्तो मै आपको एक example देकर समझता हूं….
जैसे एक घोड़ा और घुड सवार, दोस्तो सारा पॉवर घोड़े मै होता है, लेकिन उसे कंट्रोल करता है घुड सवार, ठीक वैसे ही हमारे subconscious mind मै सारा पॉवर होता है, लेकिन उसे कंट्रोल करता है हमारा conscious mind जिससे आप सोचते हैं।
दोस्तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने subconscious mind को इस्तमाल करके लाइफ में जो चाहिए वो archive कर सकते है। दोस्तो इसके लिए सबसे पहले आपको जो भी लाइफ मै चाहिए वो आपको क्लीयरली पता होना चाहिए। मै आपको एक example देकर समझाता हूं…
आपको एग्जाम मै अच्छे मार्क्स लाने है या आपको कोई बिज़नेस सेटअप करना है या आपको किसी बीमारी से छुटकारा चाहिए.
अब आपके conscious mind को ये क्लियर है की आपको क्या चाहिए? तो यह बात आपको अपने subconscious mind तक पोहचानी है। दोस्तो उसके लिए लेखक जोसेफ मर्फी जी ने दिए हुए कुछ रूल्स को फॉलो करके आप अपनी बातो को अपने subconscious mind तक पहुंचा सकते हैं।
दोस्तो आपको जो भी चाहिए उसे किसी पेपर पर लिख लीजिए और रोज सुबह उठने के बाद और सोने से पहले आपको उसे रिपीट करना है, यानी कि खुद से बोलना है इसे वेस्टन word मै अफरमेशन भी कहा जाता है। रोज सुबह उठने के बाद, पहले के आधे घंटे हमारा conscious mind inactive होता है यानी की हमारे दिमाग में जो फालतू की बाते जो चल रही होती है वो मिनिमम होती हैं।
और इस समय अगर आप किसी चीज को बार बार रिपीट करदे तो वह बात हमारे subconscious mind तक पहुंच जाती है। वहीं रात को सोने से पहले जब आप आधी नींद के स्टेटस पे होते है, तब आपका conscious mind inactive हो जाता है, और तब आप किसी चीज के बारे मै हल्के से सोने से पहले रिपीट करते हैं, तो वह बात आपके subconscious mind तक चली जाती हैं।
- जरुर पढ़े: Mindset Book Summary in Hindi – With EBook Download
- जरुर पढ़े: बदले अपनी सोच तो बदलेगा जीवन बुक समरी इन हिंदी में
दोस्तो दूसरा आपको इमेजिनेशन का प्रयोग करना है यानी कि जो कुछ भी आपको अपने जिंदगी मै चाहिए उसे इमेजिन कीजिए, एक टीवी फिल्म कि तरह… दोस्तो अगर आपको बिज़नेस सेटअप करना है, तो आप इमेजिन कीजिए की आपका बिसनेस सेटअप हो चुका है और आपकी क्लाएंड्स के साथ डीलिंग हो रही है और आपको अवॉर्ड्स मिल रहे हैं।
अगर आपको एग्जाम मे अच्छे मार्क्स लाने है तो आप इमेजिन कीजिए की आपने एग्जाम क्लियर कर लिया हैं और आप अपने जॉब्स में ड्यूटी कर रहे हैं। दोस्तो एक बार ये बाते आपके subconscious mind में चली गई, तो आपका subconscious mind नेचर के साथ कनेक्ट करके आपकी सिचवेशंस ऐसी बना देगा कि आप उस चीज को 100% अचीव कर लेंगे।
दोस्तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है.
- आपको दूसरों से जलना नहीं है।
- आपको नेगेटिव विचार दिमाग में नहीं लाने है।
- आपको ये कभी भी नहीं सोचना है कि मुझसे यह कभी भी नहीं हो सकता।
- में यह effort नहीं करता उसके बजाय आपको ये सोचना है कि मै एक दिन ये जरूर खरीद लूंगा।
दोस्तो आपको आपके एबिलिटी पर बिल्कुल भी डाउट नहीं होना चाहिए और आपको हमेशा पॉज़िटिव रहना है। अगर आपके दिमाग में जरासा भी डाउट या नेगेटिविटी आयी तो आपके subconscious mind को ग़लत signal जाएगा और वो ये चीजें एग्जीक्यूट नहीं करेगा।
दोस्तो अब आइए अब समझते हैं की इस ट्रिक को कैसे डिफरेंस फिल्ड में एप्लाई किया जाता हैं।
Power of Healing
दोस्तो लेखक जोसेफ मर्फी के फादर ट्यूबर क्लासेस के मरीज थे और उनकी लग्स डैमेज हो चुकी थीं। डॉक्टर्स भी उनकी health को improve करने में ना कामयाब हुए, तब उसके बाद लेखक जोसेफ मर्फी जी ने अपने फादर को एक क्रॉस दिया और कहा की ये बहुत ही होलीस क्रॉस है।
क्यूँकी ये उस ब्रिष्ट का है जिसने 150 साल मेडिटेशन किया है और ये सुनके उनके फादर ने उस क्रॉस को अपने सीने से लगाया और यह सोचकर के वो सो गए कि इसमें होलिस पावर्स है और ये उनकी बीमारी को ठीक कर देगा।
दोस्तो उसके कुछ दिनों के बाद उनकी health सुदर गई और डॉक्टर्स भी ये बात सुनकर अचंबित हो गए। बाद मै जोसेफ मर्फी जी ने बताया कि ये क्रॉस किसी ब्रिश्ट का नहीं है, बल्कि उसने नेभरहुड से किसी दुकान से खरीद लिया था। लेकिन उनके father’s इसीलिए ठीक हुए, क्यूँकी उनको लगा कि इसमें होलीस पॉवर्स है।
और उन्होंने अपने Subconscious Mind को यह सिग्नल दिया था कि इसमें होलीस पावर्स है और वो अब ठीक हो जाएंगे और जोसेफ जी के फादर subconscious mind के healing powers से वो ठीक हो गए।
दोस्तो आपने कई बार सुना होगा कि किसी मंदिर में किसी कि आंखे आ गई या किसी का कैंसर ठीक हो गया। इन सभी चीजों के पीछे का science है, आपके subconscious mind का पॉवर ऑफ हीलिंग।
दोस्तो इन सभी केसेस मै पेशंट्स को अतुट विश्वास होता है किसी unknown power पर और इस विश्वास को अपने माइंड में रखकर वो continuely प्रेयर करते रहते हैं। और इस प्रेयर के माध्यम से उनके subconscious mind को यह सिग्नल जाता है और उनका subconscious mind हीलिंग powers को यूज करके उनको heal कर देता है यानी कि ठीक कर देता है।
- जरुर पढ़े: जानिए कैसे एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है
- जरुर पढ़े: आलस का मनोविज्ञान बुक समरी और pdf फाइल
Success and Wealth
दोस्तो शालिनी एक ड्रक स्टोर में काम करती थी लेकिन उसका सपना एक ड्रक स्टोर का ऑनर बनाने का था। उसने इस बुक के ऑथर को एक दिन बताया कि वो चाहती तो है एक ड्रक स्टोर का owner बनना, लेकिन वो जानती है कि वो ये एफोर्ड नहीं कर सकती। क्यूँकी इसके लिए उसे बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होगी।
ऑथर ने उसे suggest किया कि वो जो भी चाहती हैं उसे कहीं पर लिखले और dailly सुबह उठकर उसे रिपीट करे। साथ ही पॉवर ऑफ इमेजिनेशन का इस्तमाल करे। उसके बाद शालिनी रोज सुबह उठने के बाद ड्रक स्टोर को इमेजिन करने लगी। वो ये इमेजिन करने लगी कि वो कैसे लोगों को दवाइयां दे रही है और लोग उसके दवाइयां लेकर ठीक हो रहे हैं और उसे अप्रिशिएट कर रहे है।
दोस्तो उसके कुछ दिनों के बाद वो ड्रक स्टोर बंद हो गया, जहा शालिनी काम कर रही थी और उसके वजह से शालिनी को ड्रग मार्केटिंग का काम लेना पड़ा। दोस्तो ड्रग मार्केटिंग के लिए वो एक दिन एक स्टोर पर पहुची। उसका ऑनर बहुत ही बूढ़ा हो गया था और उसके कोई भी रिश्तेदार नहीं थे। शालिनी के डेडीकेशन को देखकर उस बूढे आदमी ने शालिनी को कम दामों में अपना स्टोर देने के लिए रेडी हो गया।
इस प्रोमिस से कि वो पूरी मेहनत से काम करेगी और शालिनी इस प्रोमिस को मान गई और शालिनी उस स्टोर कि ऑनर बन गई। दोस्तो शालिनी कि तरह आप भी अपने subconscious mind को सही सिग्नल दे और पॉवर ऑफ इमेजिनेशन का सही से इस्तमाल करे तो आप भी अपने लाइफ में जो भी चाहे वो हासिल कर सकते हैं।
रिलेशन्स और शादी
दोस्तो कई लोगों कि यह प्रॉब्लम होती है कि उनकी अपने पार्टनर्स के साथ रिलेशन्स अच्छी नहीं है और उनका हमेशा झगडा होता रहता है। दोस्तो सबसे पहले हमे यह समझना चाहिए कि रिलेशन्स और शादी हमे स्पिरिचुअल connection बनाने के लिए करना चाहिए।
दोस्तो आपका और आपके पार्टनर के बीच heart का कनेक्शन होना चाहिए। कभी भी हमे पैसे या ईगो satisfy करने के लिए शादी नहीं करना चाहिए। दोस्तो अच्छा पार्टनर पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऊपर से डाउट करना बंद कर दीजिए और आपको जैसा पार्टनर चाहिए, उसकी क्वालिटी एक पेपर पे लिख लीजिए।
लिखने के बाद रोज सुबह उठने के बाद और सोने से पहले इसको रिपीट कीजिए और उसके साथ इमेजिन करे कि आपको वैसा पार्टनर मिल चुका है, जैसा आपको चाहिए। आपकी जो डिमांड है वो Love, Peace और इमोशंस की होनी चाहिए नाकी पैसा, पॉवर और लस्ट कि…
दोस्तो अगर आप all ready रिलेशन्स और मैरिज मैं है और अगर आपकी रिलेशन्स अच्छे से नहीं चल रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना है की आपको अपने पार्टनर के बारे में नेगेटिव नहीं सोचना है और आपको हमेशा पॉज़िटिव इमेजिन करना है।
दोस्तो रोज सुबह उठने के बाद आपको प्रेयर करना है कि आप दोनों के बीच रिलेशन्स अच्छे हो और आपको आप दोनों के बीच में कभी भी डीबोस कि बात नहीं सोचनी है। दोस्तो आपको आपके अवचेतन मन (subconscious mind) को यह सिग्नल देना है कि All Is Well…
दोस्तों आज के इस The Power of Your Subconscious Mind Book Summary In Hindi आर्टिकल में सिर्फ इतना ही, दोस्तों अगर आप इस किताब को पूरा पढना चाहते हो? तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हो।
The Power of Your Subconscious Mind Book in Hindi PDF Free Download
दोस्तो अगर आप The Power of Your Subconscious Mind Book in Hindi PDF Free Download करना चाहते है? तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके The Power of Your Subconscious Mind Hindi PDF Free Download कर सकते हो।
- हिंदी बुक पीडीऍफ़ : – क्लिक करें
- इंग्लिश बुक पीडीऍफ़ : – क्लिक करें
रिलेटेड आर्टिकल्स : –
- The Psychology Of Money Hindi Summary – With Pdf Download
- Ikigai Book Summary in Hindi
- Time Management Hindi Summary – With Hindi Pdf Download
- The Compound Effect Hindi Book Summary – With Pdf Download
दोस्तो अगर आपको the Power of Your Subconscious Mind Book Summary In Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हों? तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजियेगा।
Subscribe Our Telegram Channel
दोस्तो हमारे नॉलेज ग्रो ब्लॉग के साथ जुड़े रहने के लिए आप हमारे नॉलेज ग्रो टेलीग्राम चैनल को भी जरूर subscribe करिए। चैनल को subscribe करने की लिंक ऊपर हुई है।
दोस्तों हम आपसे फिर मिलेंगे ऐसे ही एक सेल्फ हेल्प आर्टिकल के साथ, तब तक के लिए आप जहा भी रहिये खुश रहिये और खुशिया बाटते रहिये।
धन्यवाद आपका दिन शुभ और मंगलमय हो…
FAQ QUESTIONS:
सबकॉन्शियस माइंड कैसे काम करता है?
सबकॉन्शियस माइंड कैसे काम करता है ये जानने के लिए Power of Your Subconscious Mind Hindi Summary को जरुर पढ़िए।
आपके अवचेतन मन की शक्ति PDF Free Download कहा से करें?
आपके अवचेतन मन की शक्ति PDF Free Download करने के लिए स्टार्टिंग में दिए गए blue कलर के लिंक पर क्लिक करे और उस आर्टिकल के अंत में आपको डाउनलोड लिंक मिल जाएगी।
आपके अवचेतन मन की शक्ति में कितने अध्याय हैं?
आपके अवचेतन मन की शक्ति में 20 अध्याय हैं? समरी पढने के लिए स्टार्टिंग में या निचे दिए गए blue कलर के लिंक पर क्लिक करे।
भाई बहुत बढ़िया जानकारी मिली। धन्यवाद
Most important knowledge thankyou so much me presentation mee kam agayi