Harshvardhan Jain Biography in Hindi, मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय, हर्षवर्धन जैन की जीवनी हिंदी में…
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे नॉलेज ग्रो मोटिवेशनल ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो अगर आप मोटिवेशनल स्पीकर मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन का जीवन परिचय हिंदी में पढ़ना चाहते हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हुए हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन की जीवनी | Harshvardhan Jain Biography in Hindi
दोस्तों आज मे आपके साथ बात करने वाला हु, एक ऐसे इंसान के बारे में जिसका जीवन बचपन से बहुत ही रोमांचक रहा है और एवम जिसके साथ हमेशा से ही रोमांचक चीजे होती रही है। दोस्तो में पूरे यकीन के साथ केह सकता हूं, की अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं , तो आपको उनके जिंदगी के बारे में जानकर बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है।
तो दोस्तो में बात करने वाला हूं Great MLM Leader, Motivational Speaker और Youtuber हर्षवर्धन जैन जी के बारे में, तो बिना समय को गवाएं चलिए जानते हैं इनके लाइफ स्टोरी के बारे में।
मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन का प्रारंभिक जीवन
दोस्तों हर्षवर्धन सर का जन्म सन 1980 में जयपुर शहर से 18 km दूर एक गांव में स्थित एक मिडल क्लास परिवार में हुआ था। हर्षवर्धन जैन के पिताजी जयपुर की डैरी में डॉक्टर का काम करते थे, जो की एक सरकारी नौकरी थी, और उनकी माता जी हाउस वाइफ थी।
दोस्तो हर्षवर्धन जी ने अपनी क्लास 7th तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की और 8th और 9th की पढ़ाई जयपुर के स्कूल में कंप्लीट की है और 10th class की पढ़ाई बीकानेर में अपने ताऊ जी के यहां से पूरी की और 11 ओर 12th class तक की पढ़ाई खंडेलवाले स्कूल से कंप्लीट करी।
जब हर्षवर्धन जी के माता पिता की शादी हुई, तब शादी के 11 साल तक उनको कोई संतान नहीं हुई। और इंडिया में जब किसी शादी शुदे जोड़े को कोई संतान नहीं होती तब वो पंडित जी के पास चले जाते है। वैसे ही हर्षवर्धन सर जी के माता पिता भी पंडित के पास चले गए।
और तब पंडित जी ने दो तीन दिन तक कुंडली मिलाव करके हर्षवर्धन जी के पिता को बोला की “धीरज रखिए क्योंकि महापुरुषों को आने में थोड़ा टाइम लगता हैं” दोस्तो हर्षवर्धन जी अपने गांव के स्कूल से लेकर LLB की पढ़ाई तक एवरेज ही रहें।
लेकिन वे बताते हैं की वे अपने स्कूल के सबसे शैतान बच्चे हुआ करते थे, इसीलिए टीचर्स उनको क्लास का कैप्टन बना दिया करते थे, जिससे क्लास में शांति रह सके। जिसके वजह से वे क्लास फर्स्ट से एलएलबी की पढ़ाई तक वे क्लास के कैप्टन बने रहे।
दोस्तो हर्षवर्धन जी एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहते हैं की जब वे 3 या 4 साल के रहे होंगे, तब वे अपने घर से 1 km दूर स्थित एक तालाब पर जाने लगे थे, जिसके वजह से 5 से 6 साल के उम्र में ही एक अच्छे तैराक बन चुके थे।
तथा वे गाव के बड़े बच्चो को देखकर उन्होने पहले 4 से 8 फिट, फिर 10 से 15 फिट और उसके बाद 40 फिट के गहरे कुएं में तेहरने की आदत डाल दी। इतनी गहरी जगहों में तेहरने के लिए जाने के वजह से कई बार उनके पिताजी उनको तालाब से लेकर घर तक पीटते हुए ले जाया करते थे।
दोस्तो इस तरह से 10 से 11 के उम्र तक हर्षवर्धन सर ने तेहरने में महारत हासिल कर चुके थे। हर्षवर्धन सर जी कहते है की बचपन के इस दौर में वे एक तैराक बनाना चाहते थे लेकीन प्रोफेशनली आगे न बढ़ने के वजह से वे तैराक नहीं बन सके।
और उसके साथ ही यह भी बताते हैं की ग्यारा बारा उम्र तक आते आते तक उनके अंदर क्रिकेट खेलने का भूत सवार चढ़ गया था और वे पूरे पूरे दिन बुखे ही क्रिकेट खेलते थे। या फिर उनके घर वालो को ग्राउंड तक खाना पहुंचाना पड़ता था। क्योंकि उनके अंदर क्रिकेट का इतना ज्यादा भूत सवार चढ़ा था की ,
उनको घर वालो के तरफ से पीट ज्याना मंजूर था लेकिन क्रिकेट छोड़ना नही। अपने बचपन के दिनों में अपने इलाकों के सबसे धुरंधर बैट्समैन हुआ करते थे। District लेवल तक की सारी ट्रॉफी बनवाना और जितना, अपने गांव में Turnament करना यह सब हर्षवर्धन सर जी ही किया करते थे।
दोस्तो हर्षवर्धन सर ने Turnament में खेलते हुए 19 सेंचुरिज मारी थी। एक बार हर्षवर्धन सर ने मजाक में यह भी कहा था की मेरे नाम दुनिया की सबसे बड़ी फास्टेस्ट 29 वॉल वे मारने का रिकॉर्ड है। जब लोगों ने उनसे पूछा की यह कैसे? तब उन्होंने कहा की ,
37 साल के उम्र में रिटायर्डमेंट के बाद 20 से 22 साल उम्र के बच्चो के साथ एक Turnament खेला जहा पर मैने 29 वॉल वे सेंचुरी मारी थी। तैराकी और क्रिकेट को छोड़के उन्हें एक्टिंग और गाना गाने का भी शौक था। और वे बताते हैं की जब वे गांव के स्कूल मे पढ़ा करते थे तब उनको सांस्कृतिक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण कलाकार की भूमिका निभाने के लिए दिया जाता था।
जब वे 9 साल के थे तब गांव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने एक ग्वाले का नाटक किया था। जिसमे उन्हें उस जमाने में यानी 1989 में 1100 रूपयो का पुरस्कार दिया गया था। इस तरह से हर्षवर्धन सर का बचपन हसी खुशी और मस्ती के साथ बीत गया। अपनी स्कूली शिक्षा खतम करने के बाद BSC करने के लिए उन्होने एक कॉलेज में दाखिला लिया।
Harshvardhan Jain Struggle Story in Hindi
लेकिन दोस्तो हर्षवर्धन सर का पढ़ाई लिखाई में ज्यादा मन नही लगता था, क्योंकि उनके सर सिर्फ क्रिकेट खेलने का भूत सवार चढ़ा था। जिसका परिणाम यह हुआ कि हर्षवर्धन सर जी फर्स्ट ईयर में फेल हुए। जब वे फेल हुए तभी उसी दिन से अपने स्कूटर की चाबी जो उनको कॉलेज जाने केलिए उनके पिताजी ने दी थी, उसे उन्होंने वापिस कर दिया और वे बस से ही कॉलेज जाने लगें।
जहा पर उनको 3 रुपए पिताजी से मिलते थे, लेकिन वे घर से मैन मार्केट तक जाने का 1 रुपया पैदल चलकर बचा लिया करते थे और उसके तीन दिनों के बाद 3 रुपए बचाने के बाद जयपुर की एक जगह पर 3 रूपयो की कड़ी कचोरी खाया करते थे।
दोस्तो BSC first year में फेल होने के बाद उन्होने दर्शन शास्त्र चुना और आगे की पढ़ाई दर्शन शास्त्र से ही खतम कि। दर्शन शास्त्र में उनका काफी इंट्रेस्ट था , उसे पढ़ने में उन्हें काफी मजा आया करता था। लेकिन जब साल 2000 में अपने कॉलेज के सेकंड इयर में थे तब उनके एक दोस्त ने उनसे आकर कहा की चल अमेरिका की एक कंपनी आयी है, जो की जिंदगी बदलने की बात कर रही है।
हर्षवर्धन जैन नेटवर्क मार्केटिंग का सफर
जब वे वहा पर गए और उन्होंने देखा कि वहा पर लोग स्टेज पर नाचते गाते और मस्ती कर रहे हैं , जो की उनके स्वभाव से मैच कर गया और वो भी उनके साथ मस्त हो गए। इस तरह से हर्षवर्धन सर की Network Marketing में एंट्री हो गई।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था, नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होने के 2 महीने तक वे रिश्तेदारों से सिर्फ यह कहते रहे कि आओ जुड़ जावो जिंदगी बदल जाएगी। लेकिन उनकी एक भी joining नही हुई।
तब उन्होंने अपने मेंटोर से जाकर वो सारी ट्रेनिंग ली जो एक कुशल नेटवर्क मार्केटर में होनी चाहिए। फिर उन्होंने सन 2001 में नेटवर्क मार्केटिंग में दिल से मेहनत की और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और वे MLM Industry के ही रह गए।
लेकिन सन 2006 में उनकी पहली कंपनी बंद होने के वजह से उनका सबकुछ फिर से 0 हो गया। फिर उसके बाद उन्होंने दूसरे नई MLM Company के साथ शुरवात की और पहले से दो गुना कमाई की। लेकिन सन 2011 में कुछ मनी सर्कुलेशन करने वाली एमएलएम कंपनी की वजह से सरकार ने सभी एमएलएम कंपनी को बंद कर दिया।
तब सन 2011 में अपने industrie के बचाव के लिए हर्षवर्धन सर को 37 दिनों के लिए जेल जाना पड़ा था। और हर्षवर्धन सर बताते हैं की उन 37 दिनों में उन्होंने जेल में बैठे बैठे 70 किताबे पढ़ ली थी, जो शायद वो बाहर रहते तो कभी ना पढ़ पाते।
दोस्तो वो कहते है ना. “खराब परिस्थितियों में भी मौके ढूंढ लिया करते हैं” और हर्षवर्धन सर भी उन्ही खुश किस्मत लोगों में से एक हैं। हर्षवर्धन सर और उनके जैसे अन्य लोगों के प्रयास से सन 2016 में भारतीय सरकार ने एमएलएम कंपनी के उपर guideline बनाई, जिससे एमएलएम कंपनी को भारत में कानूनी स्थायित्व मिला।
दोस्तो आज हर्षवर्धन जैन सर MLM Life Style Company के Top Earners हैं एवम अचीवर्स है। अब उनके पास मर्सिडीज और BMW जैसी शानदार कारे और बंगले है। और अब वो अपने मोटिवेशनल सेमिनार में लोगो को अपने जीवन में सही संस्कारो को अपना कर आगे बढ़ने केलिए प्रेरित करते रहते हैं।
दोस्तो आज Youtube पर भी हर्षवर्धन सर की बहुत अच्छी Fan following हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर अभी 1 million से भी ज्यादा Subscribers हैं। दोस्तो क्या आप हर्षवर्धन सर के Motivatinal Videos को देखते है या नहीं? हमे निचे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं।
दोस्तो यह थी Harshvardhan Jain Biography in Hindi में, आप सभी को कैसी लगी? यह हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताएं। अगर आपको यह हर्षवर्धन जैन की जीवनी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य शेयर कीजिए।
Releted Article’s:
- एलोन मस्क का जीवन परिचय
- कृष्ण भक्त मीराबाई का जीवन परिचय
- रतन टाटा का जीवन परिचय और उनकी शादी ना करने की असली वजह
- कैप्टन विक्रम बत्रा का जीवन परिचय
- भारतीय एथिकल हैकर मनन शाह का जीवन परिचय
- फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का जीवन परिचय
दोस्तों आज के इस Harshvardhan Jain Biography in Hindi आर्टिकल में सिर्फ इतना ही, दोस्तो हम हम आपसे फिर मिलेंगे ऐसे ही एक शानदार आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप जहा भी रहिए खुश रहिए और खुशियां बांटते रहिए।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।
Frequently Asked Questions:
हर्षवर्धन जैन कौन है?
हर्षवर्धन जैन सर Great MLM Leader, Motivational Speaker और Youtuber है.
हर्षवर्धन जैन की कुल संपत्ति कितनी है?
हर्षवर्धन जैन की कुल संपत्ति 45 Crore+ है.
हर्षवर्धन जैन जी का जन्म स्थान कौन सा है?
हर्षवर्धन जैन जी का जन्म जयपुर, राजस्तान है.
Very good story 👍👍
Thank u 😊
Supar bro.
I love harshvardan sir
sir aap ka blog mujhe bahut achha laga, aap bahut achha likhte ho, mai chahta hu ki aap ayese hi likhte rahe or hume achhi achhi jankari milti rahe
Thank u 😊😊😊 sahil mirza Ji
sahil ji मे आपसे वादा करता हूं की में आप सब के लिए ऐसे ही लाइफ चेंजिंग आर्टिकल्स को नॉलेज ग्रो हिन्दी ब्लॉग के माध्यम से लाता रहूंगा।
धन्यवाद आपका दिन शुभ हो!!!
my favourite motivational speaker
great mlm leader