The Compound Effect Book Summary in Hindi, The Compound Effect Book in Hindi Pdf Free Download
नमस्कार दोस्तों आप सभी का नॉलेज ग्रो मोटिवेशनल ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो क्या आप अपने लाइफ में परेशान हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है? क्या आप अपने मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं।
दोस्तों आज के इस The Compound Effect Book Summary में बताए गए बातो को फॉलो करके स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स जैसे लोग भी सफल हो चुके हैं।
दोस्तो दरअसल आज हम आपके साथ फेमस अमेरिकन लेखक Darren Hardy जी द्वारा लिखी हुई बेस्ट सेलर किताब the compound effect Book में बताए गए सफलता हासिल करने के खास तरीको के बारे में बताने वाले हैं।
The Compound Effect Book किन लोगों केलिए हैं?
- वे लोग जो अपनी हार केलिए दूसरो को दोष देते हैं।
- वे लोग जो अपनी सीमाओं को बढ़ाना चाहते हैं?
- वे लोग जो अपनी आदतों को बदलना चाहते हैं।
The Compound Effect Book से आप सीखने वाले हैं की…
सफलता हासिल करने केलिए आदतें बनाना क्यों जरूरी है। किस तरह से अच्छी आदतों को बनाकर और अच्छे लोगों के साथ रहकर और रोज थोड़ा थोड़ा सीखकर अपनी मंजिल को पा सकते हैं। और अपनी सीमाओं को बढ़ाने से आप किस तरह आसानी से कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
The Compound Effect Book Summary In Hindi
दोस्तो दुनिया के ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करने के लिए सही वक्त और सही मौके का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन असल में कोई भी काम करने के लिए आज से बेहतर कोई और समय नही होता और बड़ी कामयाबी उन्ही लोगों को मिलती है, जो अपनी लाइफ में छोटे छोटे बदलाव करते हुए स्मॉल स्टेप को लेकर आगे बढ़ते हैं।
क्योंकि दोस्तो जिंदगी में किये जाने वाले छोटे छोटे बदलाव से ही बड़े से बड़े गोल्स को पूरा किया जा सकता है। यही चीज Darren Hardy जी ने अपनी The Compound effect Book के अंदर हमे समझाने की कोशिश की है।
तो दोस्तो चलिए इस किताब को एक उदाहरण के मदद से आपको समझाने का प्रयास करते हैं। दोस्तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए, क्योंकि तभी आपको इस किताब में क्या लिखा हुआ है, वह आपको समझ आ जायेगा।
The Compound Effect Summary in Hindi
दोस्तों मान लीजिए की रोहन और सोहन नाम के दो दोस्त थे, जो की एक ही शहर में रहा करते थे। इन दोनों ने एक ही स्कूल और कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी और दोनो की एजूकेशन भी सेम ही थी। इसके अलावा दोनो का बिसनेस और इनकम भी एक ही जैसा था।
दोनो को भी अपने लाइफ में आगे बढ़ना और समय के साथ चलाना था। लेकिन इन दोनो दोस्तो में रोहन को जिंदगी में छोटे छोटे बदलाव करने के महत्व को अच्छी तरह से समझता था। इसीलिए उसने अपनी लाइफ में बहुत छोटे छोटे और बेहद मामूली से नजर आने वाले चेंजेस किए।
दरअसल उसने सुबह न्यूज पेपर पढ़ने के बजाय उसने किसी अच्छी किताबों के 10 pages को पढ़ना शुरू कर दिया। हर रोज सुबह ऑफिस जाते समय रास्ते में म्युजिक सुनने के बजाय उसने इंस्पिरेशन किताबो की ऑडियोबुक सुनने लगा।
दोस्तो इसके अलावा उसने अपने वजन को कम करने केलिए अपनी रोज की डाइट से 125 कैलरीज को कम कर दिया, यानी की वो पहले से थोड़ा कम खाने लगा। साथ ही उसने अपने डाइट में बर्गर और पिज्जा जैसे जंग फूड्स को भी खाना बिलकुल ही बंद कर दिया।
वो हर रोज सिर्फ 2km पैदल चलने लगा और ऑफिस में एक क्लाइंट की जगह वो हर रोज 2 क्लाइंट को कॉल करने लगा। दोस्तो ये कुछ इतने छोटे छोटे बदलाव थे, जिन को ज्यादा तर लोग नोटिस भी नही करते हैं। दूसरी तरफ सोहन की बात करे तो उसको इन छोटे छोटे बदलाव का महत्व बिलकुल भी मालूम नही था।
इसीलिए उसने अपने daily routine में कोई खास बदलाव नहीं किया। वह दिन भर जंग फूड्स खाता रहता था और पानी की जगह सॉफ्ट ड्रिंक्स पिता रहता था। और वह ज्यादा चलता फिरता भी नही था और कभी मन हुआ तो वो थोडी बहुत एक्सरसाइज भी करता था।
इसके अलावा वो अपने क्लायंट्स को एक्स्ट्रा कॉल भी नहीं करता था। दोस्तो लाइफ में कोई भी बदलाव किए बिना ही सोहन अपनी लाइफ इसी तरह से जीता रहा। हाला की अब रोहन नए चेंजेस के साथ अपनी जिंदगी को जीते हुए धीरे धीरे 5 महीने बीत गए।
लेकिन इन 5 महीनों में उसके अंदर ऐसा कोई भी बदलाव नहीं आया, जो उसे सोहन से बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाता हो। यानी की इन 5 महीने बीतने पर भी रोहन और सोहन की लाइफ एक जैसे ही थी। और धीरे धीरे करके 10 और 20 महीनों का समय बीत गया।
लेकिन दोस्तो इन दोनो में अभी भी कोई ज्यादा बड़ा बदलाव नजर नहीं आया था। बीच बीच में कई बार तो कोई पॉजिटिव रिजल्ट्स को ना देखकर रोहन का मोटिवेशन भी डाउन हुआ करता था। और वह सोचता था की सोहन तो अपनी जिंदगी को मज्जे से जी रहा है और में अपने लाइफ में इतने बदलाव करने के बावजूद भी कुछ खास तरक्की नही कर पा रहा हूं।
हाला की यह सब विचार मन में आने के बावजूद भी वह अपने daily routine पर इसी तरह से जमा रहा। दोस्तो इसका नतीजा यह हुआ की उसको अब उसके इस daily routine में मज्जा आने लगा था। और वो अपने इस डेली रूटीन के साथ ही अपनी जिंदगी को भी एंजॉय करने लगा।
उसके बाद इन दोनो दोस्तो की लाइफ इसी तरह से चलती रही और देखते देखते ही 27 महीने बीत गए। लेकिन ये 27 महीने पूरे होते होते ही इन दोनों की कहानी पूरी तरह से बदल चुकी थी।
दरअसल रोहन हर रोज 10 pages पढ़ते हुए सक्सेस के उपर लिखी हुई 50 किताबे पढ़ चुका था। और उसके साथी ही वो लगभग 470 घंटे का ऑडियो बुक भी सुन चुका था। इसके अलावा अपने डाइट में से 125 कैलरीज कम करने और रोजाना सिर्फ 2 km पैदल चलने की वजह से उसका वजन भी 15 किलो कम हो गया था।
उसके साथ ही रोजाना 2 एक्स्ट्रा कॉल करके उसने इन 27 महीनों में कुल मिलाकर 1860 एक्स्ट्रा कॉल किए थे जिसके वजह से उसको बहुत सारे नए क्लायंट्स मिले और उसका बिजनेस और इनकम पहले से कई ज्यादा बढ़ गया।
दूसरी तरफ रोहन का दोस्त सोहन जिसने अपनी लाइफ में कोई भी बदलाव नहीं किया था, वह अनहेल्थी खाना खाने के वजह से और एक्सरसाइज ना करने के वजह से उसका वजन काफी बढ़ गया था। यहां तक की उसके मोटापे का असर उसके दिल पर भी होने लगा था।
उसके साथ ही उसने अपने ऑफिस में एक भी एक्स्ट्रा कॉल न करने के वजह से उसकी इनकम पहले से काफी कम हो गई थी। दोस्तो रोहन और सोहन के इस उदाहरण से यह साफ हो जाता है की
“इंसान अगर अपने लाइफ सिर्फ छोटे छोटे बदलाव भी करले, तो भी लॉन्ग टर्म में इन बदलाब का काफी ज्यादा फायदा मिलता है।” ज्यादा तर मामलो में लोगो की जिंदगी ही पूरी तरह से बदल जाती हैं।
वैसे दोस्तो इसके बाद हम जानेंगे की क्यों हम अपनी लाइफ में रोहन की तरह इतने छोटे छोटे बदलाव भी नही कर पाते हैं। दोस्तों असल में लोग इस बदलाव को इसीलिए नही कर पाते हैं, क्योंकि बदलाव करके उन्हें एकदम से कोई सकारात्मक रिजल्ट नही नजर आता है।
और जो लोग ऐसे तैसे करके कुछ बदलाव कर भी लेते हैं तो वे लोग भी कुछ दिनों के बाद कोई रिजल्ट नही मिल पाने के कारण उस बदलाव को छोड़ देते है और वापस अपने पुराने रूटीन में आ जाते है।
क्योंकि कही ना कही लोगों के मन में यह बात आ जाती है की इन अच्छे बदलाव से उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है। इसीलिए बहुत ज्यादा लोग अपने लिए वही आसान रास्ता चुन लेते हैं, जहा उन्हें कोई भी एक्स्ट्रा एफर्ट्स नही लगाना होता हैं।
यानी की वे बिना कोई एक्सरसाइज करें और बिना कोई किताबे पढ़े और बिना कोई हेल्थी फ़ूड खाए अपनी जिंदगी जीने लगते हैं। जिस तरह शुरवात में कोई भी रिजल्ट नही मिलता हुआ देखकर लोग अपनी अच्छी आदतों को छोड़ देते हैं।
दोस्तों ठीक उसी तरह लोंगो उनकी बुरी आदतों को दोहराने से शुरवात में कोई नुकसान होता हुआ नजर नहीं आता है, तो वे लोग अपनी बुरी आदतों को हमेशा केलिए दोहराते रहते हैं। और उन लोगो को इस बात का अंदाजा ही नहीं होता हैं की उनकी बुरी आदतें उनको लॉन्ग टर्म में कितना ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली हैं।
उदाहरण केलिए अगर सिर्फ एक बर्गर खाने से आपका 10kg वजन बढ़ने लगे तो कोई भी इंसान एक बार ही बर्गर खाकर उसी समय उसको खाना छोड़ देता। लेकिन समस्या यह है कि एक बार बर्गर खाने से अचानक हमारा वजन नहीं बढ़ता है,
बल्की इसका असर लोगों पर compound effect की तरह कुछ सालो के बाद दिखना शुरू हो जाता हैं। और तब तक लोगों को यह समझमें आ जाता है की रोजाना बर्गर खाने से उनका वजन बढ़ रहा है, और तब तक मामला उनके हाथों से निकल चुका होता है।
दोस्तो ठीक उसी तरह लोगों को एक सिगरेट पीने से लोगों को सास लेने में दिखते होने लगे तो, यकीनन कोई भी व्यक्ति उसके बाद कभी भी सिगरेट नहीं पिएगा। लेकिन सिगरेट पीने का भी असर लोगों को कई सालो बाद उस समय नजर आता है, जब उनके फेफड़ों में कैंसर अपनी जगह बना चुका होता हैं।
और उस समय भी मामला उनके हाथों से निकल चुका होता हैं। दोस्तो असल में सच यही है की इंसान की हर एक छोटी से छोटी आदत का असर उसके लाइफ के उपर जरूर पड़ता है। फिर चाहे वो सिगरेट पीने जैसी बुरी आदत हो या किताबे पढ़ने जैसी कोई अच्छी आदत हो।
लोग बेफिक्र होकर छोटी छोटी बुरी आदतों को अपने रोजमर्रा के रूटीन का हिस्सा बना लेते है और उसके कई सालो के बाद उन लोगों की वही बुरी आदत उनको बर्बाद करने का जरिया बन जाती है।
दोस्तो अभी आप अच्छी या बुरी जैसी भी जिंदगी जी रहे हैं, वह आपके उसी फैसलों का नतीजा है जो आपने आपके अतीत में लिए गए थे। और यही सब चीजे Darren Hardy जी ने इस किताब में हमे समझाने की कोशिश की हुई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी अच्छी आदतों को जोड़कर सफलता हासिल कर सके।
दोस्तो अब अगर आप भी अपनी लाइफ को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने जीवन से सभी बुरी आदतों को छोड़कर उनकी जगह कुछ अच्छी आदतों को अपनाना होगा। क्योंकि यही सफलता हासिल करने का पहला स्टेप हैं।
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और आपको इस आर्टिकल से और क्या क्या सीखने को मिला? यह हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके ज़रूर बताएं। और उसके साथ ही अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
हमारे अन्य आर्टिकल:
- बदले अपनी सोच तो बदलेगा जीवन हिंदी बुक समरी
- जानिए कैसे एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है?
- Intelligent Investor Book Summary in Hindi
- Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi
- Mega Living Book Summary In Hindi
The Compinteligentound Effect Book in Hindi PDF Free Download
दोस्तों अगर आप the compound effect Book in Hindi pdf Free Download करना चाहते हैं? तो नीचे दिए गए डाऊनलोड लिंक पर क्लिक करके आप The Compound Effect Hindi PDF Free Download कर सकते हैं।
- The Compound Effect Book in Hindi Pdf Free Download
- The Compound Effect Book PDF Free Download – (English)
- The Compound Effect Book in Marathi PDF Free Download
The Compound Effect Book in Hindi AudioBook Free Download
दोस्तो अगर आप The Compound Effect Audiobook in Hindi में सुनना चाहते हैं, तो आप Kuku FM Mobile App को इंस्टॉल करके आप The Compound Effect Hindi Audiobook को सुन सकते हैं।
- Kuku FM Mobile App : Free Download
Conclusion of The Compound Effect Book Summary in Hindi
दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल के जरिए सीखा की सफलता पाने केलिए आपको अपनी जिम्मेदारी खुद लेनी होंगी और अपने अंदर की बुरी आदतों को त्याग कर अच्छी आदतों को अपनाना होगा और अपने अंदर अनुशासन विकसित करना होंगा।
उसके साथ ही आपने सीखा की तुरंत कामयाबी हासिल करने के पीछे भागना सही नही है और कभी ऐसा संभव भी नही है। सफलता पाने के लिए आपको अपने अंदर छोटे छोटे बदलाव कीजिए और आप आसानी से कामयाब हो सकते हैं।
दोस्तो आज के इस The Compound Effect Book Summary in Hindi आर्टिकल में सिर्फ इतना ही, दोस्तो हम आपसे फिर मिलेंगे एसे हि एक इंट्रेस्टिंग बुक समरी के साथ तब तक केलिए आप जहा भी रहिए खुश रहिए।
आपका बहुमूल्य समय देने केलिए दिल से धन्यवाद 🙏🙏🙏