The Magic Book in Hindi Pdf Free Download | Jadu Book in Hindi Pdf Free Download
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे नॉलेज ग्रो मोटिवेशनल ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो अगर आप Rhonda Byrne जी द्वारा लिखित किताब The Magic Book in Hindi Pdf Free Download करना चाहते हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हुए हैं।
The Magic Book in Hindi Pdf Free Download | Jadu Book Pdf Free Download
दोस्तो इस साइट पर आपको The Magic Book in Hindi Pdf Free Download करने के साथ साथ आपको The Magic Book Summary in Hindi में भी पढ़ने को मिलेगी। इसीलिए इस लाइफ चेंजिंग आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए
The Magic Book Summary in Hindi By Rhonda Byrne
दोस्तो जैसे आप अपने दिन कि शुरवात करते है, ठीक उसी तरह आपका पूरा दिन बीतता है। मतलब की अगर आप दिन कि शुरवात कृतज्ञता और प्रसन्नता से करते है, तो आपका पूरा दिन अच्छा चला जाता है। और अगर आप दिन कि शुरवात गुस्से से और उदासीनता के साथ करते है, तो आपके पूरे दिन में कुछ ना कुछ ऐसी घटना घटती रहती हैं, जो आपको परेशान करती रहती है।
दोस्तों यह आपने अपनी लाइफ में जरूर अनुभव किया होगा। अगर आप मैजिकली अपने पूरे दिन को प्रसन्नता और खुशनुमा एहसाह के साथ बिताना चाहते हैं? तो आप Rhonda Byrne की The Magic Book कि यह मॉर्निंग एक्सरसाइज जरूर करें, जो में अब आपको बताने वाला हूं।
दोस्तो यह एक्सरसाइज से आपका मन प्रसन्न रहने के कारण आप नए क्रियेटिव ideas को सोच पाएंगे। जिसके सहायता से आप अपने सपने को आसानी से साकार कर पाएंगे। तो चलिए जानते है उस मैजिकल एक्सरसाइज के बारे में…
दोस्तो अगर आप चाहते है कि सुबह से ही आपका दिन अच्छा जाए तो उसके लिए आपको अपने कृत्यज्ञता के भाव को अपने दिनचर्या के साथ जोड़ देना होंगा। हर सुबह आपको धन्यवाद देने के कई अवसर मिलते है उन अवसरों को आपको पहचान लेना है।
दोस्तों जब आप किसी चीज केलिए किसी व्यक्ति को धन्यवाद देते है, तो आप में सकारात्मकता भरती है। लेकिन अगर सुबह ही आपके अंदर नकारात्मकता से भरे विचार या आप गुस्से से भरते हैं, तो उसके बाद आप कोनसा भी काम करने जाओगे ना, तो आपसे गलती होने की संभावना ज्यादा होती है।
इसीलिए आप सकारात्मक विचारों को रखकर आप अपने दिन कि शुरवात करे, जिससे नकारात्मक विचार अपने आप चले जाएंगे। यहा पर इस बुक की लेखिका कहती है कि जब आप अपने दिन कि शुरवात प्रसन्नता और खुशी के साथ करते है और जब आपको यह विश्वास होता है कि आने वाला दिन बेहतरीन होगा, तब आप अपने आखो के सामने Magic होता हुआ देखेंगे।
दोस्तों जब आप सुबह अपनी आंखे खोले तब सबसे पहले मैजिकल वर्ड धन्यवाद को जरूर कहे। वो इसीलिए क्योंकि आपको एक और दिन जीने के लिए मिल गया है, इसीलिए आप इस यूनिवर्स को धन्यवाद कहे। मैंने जब से the Magic Book को पढ़ा है तब से में सुबह उठते ही मैजिकल वर्ड “धन्यवाद” को जरूर कहता हूं और तब से मेरे लाइफ में मैजिक होना शुरू हुआ है।
दोस्तो हमारा यह जीवन उस परमशक्ति की देन है, जिन्होंने हमे यह जीवन दिया है, इसीलिए उस शक्ति का भी धन्यवाद कहे। आपको हर दिन सुबह जगाने के लिए अलार्म आपकी मदद करता है, इसीलिए उस अलार्म को भी धन्यवाद कहे। आपको रात को जो भी नींद मिली है, उसके लिए भी धन्यवाद कहे।
दोस्तो सोचिए की आप कितने शोभाज्ञशाली है क्योंकि आपको सोने केलिए बिस्तर, चादर और तकिया मिला है, इसीलिए उसको भी धन्यवाद कहे। यहां पर लेखिका कहती है कि आपको हर वो चीज जो आपको किसी ना किसी रूप में हेल्प करती है, उसको आप मैजिकल वर्ड धन्यवाद जरूर कहे।
और जैसे जैसे यह मैजिकल वर्ड धन्यवाद को कहते जाएंगे, वैसे वैसे ही आपका मन प्रसन्न और अच्छा होता चला जाएगा। और इस क्रिया को पूरे दिन करते रहना है, फिर आप महसूस करोगे की दूसरे दिनों कि जगह आज का दिन ही आपके लिए नया और अच्छा था। आप इस क्रिया को हर दिन करके हर दिन को एक अच्छे दिन में परिवर्तित कर सकते है।
दोस्तो फिर आप यह महसूस करोगे की वह मैजिकल पॉवर हमारे साथ भी है, जो आपको हर पल किसी ना किसी रूप में हेल्प कर रही है। और जब भी आपको कोई ऐसी हेल्प मिले तो उसे भी मैजिकल वर्ड धन्यवाद को कहना न भूले।
दोस्तो रास्ते में अगर आपको कोई हेल्प करता है, तो उसे भी वह मैजिकल वर्ड जरूर कहे की ‘धन्यवाद मेरी मदत करने केलिए’। इस तरह आप ऐसी चीजों को अपनी और आकर्षित करोगे जो आपको हेल्प करने केलिए तत्पर है। जितना ज्यादा आप इस मैजिकल वर्ड ‘धन्यवाद’ का प्रयोग करते जायेंगे, तो उतना ही ज्यादा अच्छी और सकारात्मक घटनाएं आपके साथ घटने शुरू हो जाएंगी।
दोस्तो फिर आप खुद अच्मबित हो जाएंगे कि कमाल है, मेरे साथ हर दिन मैजिक जैसी घटनाएं घट रही है। दोस्तो जब आप इस तरह हर चीज केलिए आप कृतज्ञता महसूस करते है, तब यह कई गुना बढ़ कर आपके पास ही आ जाती है, ऐसा लेखक Rhonda Byrne जी का कहना है। इसीलिए इस मैजिकल वर्ड धन्यवाद का प्रयोग करना आज से ही शुरू कर दे।
दोस्तो इसमें एक खास बात को याद रखे की जब भी कोई व्यक्ति आपको गिफ्ट देता है या आपकी हेल्प करने केलिए कोई आगे आता है, तब आप कभी भी उनको मना मत करे। क्योंकि जब आप इस हेल्प को या गिफ्ट को मना करते है, तब आप यह मैसेज यूनिवर्स को देते है कि आपको किसी के हेल्प की जरूरत नहीं है, फिर उसके बाद आपको ऐसी हेल्प मिलना बंद होनी शुरू जाएगी।
इसीलिए सदैव दुसरो की हेल्प करते रहे और अगर आपको कोई हेल्प करना चाहे तो उनसे हेल्प जरूर ले। इस तरह इस मैजिकल वर्ड का प्रयोग करना आज ही शुरू करदे। आपको अच्छा और बेहतर रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएगा।
दोस्तो क्या आप कभी इस मैजिकल वर्ड धन्यवाद का इस्तमाल करते हैं ? क्या आपके साथ इस तरह की मैजिकल घटना हुई है? की आपने कभी भी किसी चीज के बारे में सोचा हो और आपको उसी कि हेल्प तुरंत किसी से मिल गई हों। दोस्तो अगर आपको मिली हो तो कमेंट बॉक्स में हमें कॉमेंट करके जरूर बताए।
Jadu Book in Hindi Pdf Free Download
दोस्तो अगर आप the Magic Book in Hindi Pdf Free Download करना चाहते हैं? तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Jadu (The Magic) Book in Hindi Pdf Free Download कर सकते है।
Jadu Book in Hindi Pdf Free Download
The Magic Book in Hindi Audiobook Free Download
दोस्तो अगर आप The Magic Book in Hindi Audiobook Free Download करना चाहते हैं? तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके The Magic Book in Hindi Audiobook Free Download कर सकते है।
The Magic Book in Hindi Audiobook Free Download
हमारे अन्य आर्टिकल्स:
- आलस का मनोविज्ञान Book Pdf Free Download
- The Power of Positive Thinking Book in Hindi PDF Free Download
- Top 65 Best Motivational Books in Hindi PDF Free Download
- Top 10 Coolmitra Book PDF Free Download in Hindi
दोस्तो आज के इस The Magic Book in Hindi PDF Free Download हिंदी आर्टिकल में सिर्फ इतना ही, दोस्तो हम आपसे फिर मिलेंगे ऐसे ही एक आर्टिकल के साथ, तब तक के लिए आप जहा भी खुश रहिए और खुशियां बांटते रहिए।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।